Apache rtr 310: आए दिनों अब मार्केट मे एक से बढ़कर एक किलर गाड़ियां देखने को मिल रहीं हैं। जीसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। और इस सेगमेंट को जारी रखने के लिए सभी कॉम्पनियाँ अपने नए सेगमेंट को न्यू लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करने मे लगी हुई हैं। इसी क्रम को जारी बनाए रखने के लिए tvs ने अपने नई नेकेड स्त्रीटफाइटर अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च कर दिया है जो इंडियन मार्केट मे तहलका मचा रहा है और साथ ही मे वह ktm duke 310, bmw g 310 के साथ तगड़ा टक्कर दे रही है।
अगर आप भी इस किलर लुक वाल गाड़ी और स्मार्ट फीचर्स से लेस गाड़ी का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है। तो चलिए जानते हैं इसके किलर लुक, फीचर्स, इंजन मैलेज के बारे मे अंत तक बने रहिए आप हमारे साथ।
Table of Contents
Tvs Apache rtr 310: की धांशु लुक और अमेजिंग डिजाइन
अगर हम इसके लुक की बात करें तो यह एक दम वाइल्ड लुक देती है जो काफी ज्यादा स्पोर्टी लगती है और यह राइडर्स की पहली पसंद होने वाली है। इस गाड़ी को एल्युमिनियम ट्रेलिस फ्रेम पे तैयार किया गया है। इसमे डायनामिक ट्विन एलईडी हेडलैंप , एलईडी dlr के साथ एक गजब की लुक देती है।
इसमे स्प्लीट तेल लाइट के साथ डायनामिक रियर एलईडी ब्रेक लाइट दी गई है। इसके फ्रन्ट मे अपसाइड डाउन फॉर्क, रियर मे मोनोशॉक सस्पेंस के साथ 17 इंच की व्हील, डुअल कॉम्पाउंड रेडियल टायर्स, और 5 अमेजिंग मोड दिए गए हैं। और अपाचे आरटीआर 310 की कूल वजन 169 किलो ग्राम है और साथ ही मे इसका फ्यूल टैंक की कैपसीटी 11 लीटर की दी गई है।
Tvs Apache Rtr 310 की अमेजिंग फीचर्स:
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तब इसमे आपको एक से बढ़कर एक स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। और इसकी एक फीचर्स जो इस गाड़ी को सभी गाड़ियों से अलग बनती है वह है इसकी वेनटिलेटेड सीट जो आपको गर्मी मे शरदी, और सर्दी मे गर्मी के एहसास दिलाती है। इसमे आपको 5 इंच की टीएफ़टी स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यूनड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ इसमे आपको फ्रन्ट व्हील लिफ्ट ऑफ कंट्रोल भी दिया है।
Tvs Apache Rtr 310 के इंजन और मैलेज:
अगर हम इस rtr 310 के इंजन की बात करे तो इसमे आपको 312 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसमे यह इंजन 35.1 bhp की पावर और 28.7 nm की टार्क जनरेट करता है। इसमे इस गाड़ी को बेहतरीन बनाने के लिए इसमे 6 गियर बॉक्स जोड़ा गया है।
इसके पेरफ़ॉर्मेंस को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है की यह बाइक 0 से 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र केवल 2.81 सेकेंड मे पकड़ लेती है। और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे हैं।
Tvs Apache Rtr 310 के कीमत विथ वेरियंट:
यह गाड़ी अपने कूल तीन वेरियंट मे लॉन्च की गई है तो चलिए इस गाड़ी की कीमत उसके वेरियंट के साथ जानते हैं।
Apache RTR 310 Standard Rs. 2,42,990
Apache RTR 310 Arsenal Black
With Quickshifter Rs.2,57,990
Apache RTR 310 Fuery Yellow Rs.2,63,990
इसे भी पढ़े :Mahindra Scorpio के इस नये लुक ने मार्केट में बवाल मचा रहा, जाने गजब के फीचर और कीमत
इसे भी पढ़े : प्रीमीयम फीचर्स और लक्ज़री लुक के साथ मार्केट में भौकाल मचाने आ गयी Maruti की कार, जाने कीमत
इसे भी पढ़े : दमदार माइलेज वाली इस कार पर मिल रही है ताबड़तोड़ छुट, जल्दी उठाए लाभ । जाने प्राइस
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अंकित सिंह है और मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहे |