Simple Dot One: ये तो कमाल है! 151 किमी दौड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आया, इतनी कम EMI में!

Simple Dot One ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है , इसकी रेंज 151 किलोमीटर की है जिसे फैंस देखकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाने का मन बना रहे है , इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस व एंट्री-लेवल माना जा रहा है , और इस स्कूटर में आपको हाई स्पीड के साथ दमदार रेंज भी मील रहा है , Simple Dot One स्कूटर में एडवांस टेक्नोलॉजी और पावरफुल मोटर के साथ इसे मार्केट में लांच किया है, जो काफी चर्चाओं में बना है


Simple Dot One :

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैनुफैक्टरिंग बेंगलूर में स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Simple Energy ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाया है , यह एक नई कंपनी है , जो अपनी नई प्रोडक्ट को लेकर मार्केट आई है , और बहुत तहलका मचा रही है ,इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस फीचर्स के साथ ज्यादा माइलेज देखने को मिल जायेगा , और इसकी डिज़ाइन की बात करे तो इसकी डिज़ाइन काफी प्रीमियम लग रही है , इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में तैयार किया गया है।


Simple Dot One Features :

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में काफी प्रीमियम क्वालिटी के फीचर्स देखने को मील जाये , इसमें 7 इंच का touchscreen TFT डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट कर सकते है , इसके डिस्प्ले में काफी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है , जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एडवांस बनता है ,


Dot One Specification :

इस इलेक्ट्रिक Dot One स्कूटर की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको एलाय व्हील, Disc break ,35 liter boot space , LED light ,Boot Light, Tail light, DRLs (DayTime Running Light System) , Fast charging ,toubles tyre , keyless entry के साथ Speedmeter ,odometer ,tripmeter ,tachometer, सभी मीटर डिजिटल दिया गया है , यदि आप प्रीमियम क्वालिटी के साथ एडवांस स्कूटर को लेना चाहते है तो यह स्कूटर आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है , इसमें आपको सिंगल चैनल ABS के साथ डबल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा।


Dot One Engine :

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंजन की बात करे तो इस स्कूटर का इंजन काफी ज्यादा पावरफुल और दमदार है , इस स्कूटर में 8.5 kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाला बैटरी पैक दिया गया है ,जो की एक बार फूल चार्ज होने पर 151 किलोमीटर का रेंज निकाल कर आपको देगा , इसको फ़ास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जाये तो 4 से 5 घंटा में फूल चार्ज हो जायेगा। और यह एक स्कूटर काफी बढ़िया और ज्यादा रेंज वाला स्कूटर है , इस स्कूटर की वजन की बात करे तो इस स्कूटर का वजन सिर्फ 126 kg का वजन है , जिसे कोइ भी आसानी से चला सकेगा।


Price :

इस इलेक्ट्रिक Dot One स्कूटर की प्राइस की बात करे तो इस स्कूटर का प्राइस ₹1,41,000 रुपए की एक्स-शोरूम प्राइस है , यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर लेना चाहते है तो आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर EMI पर मील जायेगा।


Dot One EMI :

आप इस Simple Dot One स्कूटर को केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर इसे घर लेजा सकते है , जिसके बाद आपको सिर्फ ₹4,283 हर महीना जमा करना होगा और यह (emi) 36 महीने का होगा।

27 Kmpl माइलेज के साथ Mahindra Bolero की SUV मार्केट में धमाल कर रही, जाने गजब के फीचर

Hyundai लेकर आया है कम बजट में जबरजस्त फीचर वाला Verna कार, जाने सबसे बेस्ट फीचर

Leave a Comment

देखे