Flops Bollywood movies :ये 8 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हुए ढेर ,कमाई सिर्फ 8 करोड़ रूपये जो बजट 1 % भी नहीं

Flops Bollywood movies Box office 2023:-जैसा की आप लोग जानते है 2023 में कुछ फिल्मे सुपरहिट रही तो वही पर कुछ फिल्मे बुरी तरह से मत खाई है। जिनमे से कुछ फ्लॉप फिल्मो की लागत का अनुमान 200 करोड़ बताया गया है| और उनकी कमाई सिर्फ 8 करोड़ ही है | तो चलिए देखते वो कोन सी ऐसी मूवीज है जो बॉक्स ऑफिस पर मुह के बगल गिरी ।

Flops Bollywood movies on Box office

Flops Bollywood movies

जैसा की आप जानते है 2023 में कुछ फिल्मे सुपरहिट रही तो कुछ फिल्मे बुरी तरह मत खाइ है उनमे से कुछ flop film इस तरह है –

Flops Bollywood movies गुमराह :- 

बलीवूड की यह फिल्म मृणाल ठाकुर और आदित्य राय कपूर की फिल्म गुमराह जिसका बजट 25 करोड़ था जिसका कलेक्सन 8.28 रहा। जो बुरी तरह से फ्लॉप रहा फिल्म गुमराह में आदित्य रॉय कपूर का डबल रोल है जिसमें मृणाल एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में आदित्य और मृणाल के अलावा रोनित रॉय, वेदिका पिंटो, दीपक कालरा और इवान रोड्रिग्स जैसे सितारे भी हैं।

Flops Bollywood movies सेल्फी :-

इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी जो काफी अच्छी फिल्म् रही जिसका बजट 100 करोड़ था और उसका कलेक्सन 16.85 करोड़ रहा जो फिल्म के लिए बहुत बुरा साबित रहा| और ये कोसिस तो काफी अच्छी रही लेकिन ये बहुत बुरी से मत खाई अक्षय-इमरान की फिल्म ‘सेल्फी’ को सोशल मीडिया पर डिजास्टर बताया जा रहा है। कई यूजर्स ने अक्षय की ओवरएक्टिंग को नापसंद किया है वहीं कई ने फिल्म को टाइपास कहा है।

Flops Bollywood movies द ग्रेड इंडियन फैमिली :-

बलिवुड की बेहतरीन फिल्मो में एक रहा द ग्रेड इंडियन फैमिली फिल्म जिसका बजट 40 करोड़ था इस फिल्म में विक्की कौसल के साथ मानुषी छेलर के साथ रोमांस करती देखी और इस फिल्म का कलेक्सन 5.65 था विकी कौशल इस पारिवारिक कॉमेडी में एक ऐसे व्यक्ति के बारे में हैं जिसका पालन-पोषण हिंदुओं द्वारा किया जाता है, जिसे पता चलता है कि वह वास्तव में मुस्लिम हो सकता है |

Flops Bollywood movies गनपत :-

इस फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म भी कह सकते है टाइगर श्रॉफ, अभिताभ बचन और कृति सेनन के साथ बनी ये फिल्म का बजट 200 करोड़ था और जिसका कलेक्सन 9.70 रहा गणपत को डायस्टोपियन एक्शन फिल्म कहा जा रहा है। डायस्टोपियन फिल्‍म का मतलब, एक ऐसी मूवी से है जो भविष्य की एक ऐसी काल्पनिक दुनिया पर आधारित होती है, जहां आदर्श समाज नहीं है। संसाधन खत्‍म हो चुके हैं, अपराध, भ्रष्‍टाचार, अमीरी-गरीबी और असमानता की गहरी खाई है।

Flops Bollywood movies शहजादा :-

85 करोड़ के बजट से मिलकर बनी ये फिल्म् जिसका कलेक्सन 32.20 करोड़ रहा जिसका नेतृत्व कार्तिक आर्यन और कृति सेनेन ने किया जो फिल्म भी फ्लॉप साबित हुआ पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘भूल भुलैया 2’ से कार्तिक आर्यन की गिनती बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में होने लगी है। पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘फ्रेडी’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्‍म में कार्तिक आर्यन ने एक किलर वाला रोल प्‍ले किया था। लेकिन इस मसाला एंटरटेनर फिल्म ‘शहजादा’ से वह एक बार फिर अपने असली अंदाज में वापस आ गए हैं

Flops Bollywood movies कुत्ते :-

बलिवूड की फिल्मो में से बनी ये फिल्म जो अर्जुन कपूर के साथ बनी ये फिल्म जिसका बजट 35 करोड़ रूपये रहा और जिसका कलेक्सन 4.65 रहा। यह फिल्म् भी बहुत बुरी तरह से मात खाई है पुराने समय में फिल्मों में दिखाया जाता था कि हीरो हमेशा सही करता है। वह केवल अच्छाई के लिए बना है. लेकिन न्यू ऐज सिनेमा में ऐसा बिल्कुल उल्टा होता है. हीरो थोड़ा लालची, बुरा और धोखेबाज दिखाया जाता है जो इस फिल्म में सामिल है।

Flops Bollywood movies भीड़ :-

35 करोड़ की लगत से बनी ये फिल्म् जो भी बहुत बुरी तरह से मात खाई जिसका नेतिव्त राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने किया जिसका कलेक्सन 2.03 रहा इस बार अनुभव अपनी फिल्म मेकिंग में एक पायदान और ऊपर इसलिए भी नजर आते हैं कि उन्होंने अपने घरों को वापिस जाने वाले मजदूरों के दर्द को ब्लैक एंड वाइट टोन में समेटा है और इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म का यह सफेद और स्याह रंग कहानी के किरदारों का काला और उजलापन दोनों दर्शाता है|

Flops Bollywood movies तेजस :-

कंगना रानावत के नेत्तित्व में बनी तेजस फिल्म जो बुरी तरह से मात खाइ इसका बजट 60 करोड़ के साथ रहा औए ये फिल्म् का टोटल कलेक्सन 4.14 रहा फिल्म के कलेक्शन से काफी बुरा रहा और ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही है। दर्शक इसे देखने थिएटर नहीं जा रहे हैं। यही वजह रही है कि थिएटरों मालिकों को तेजस के सभी शो कैंसिल करना पड़ गया था|

Flops Bollywood movies द लेडी किलर :-

बालिवूड की सभी फ्लॉप फिल्मो में से एक यह फिल्म् भी रहि द लेडी किलर जिसका नेतृत्व अर्जुन कपूर और भूमि पेड्नेकर ने किया इस फिल्म का बजट 45 था और एस फिल्म का टोटल कलेक्सन 0.01 रहा ये फिल्म बहुत बुरी तरह से मात खाई | खबरों की मानें तो फिल्म को देखने पहले दिन पूरे 300 लोग भी नहीं पहुंचे बहुत लोगो के ट्वीट के मुताबिक, ‘द लेडी किलर’ के ओपनिंग डे पर महज 293 टिकट ही बेच पाई |

इसे भी पढ़े : Best Horror Film 2023: ये फिल्मे साल की सबसे डरावनी फिल्म है ,तो इसे आप अपने रिस्क पर देखे

इसे भी पढ़े : Upcoming Web Series 2024 : हो जाओ तैयार 2024 मे आने वाली है इन पोपुलर वेब सीरीज का सीक्वल

Leave a Comment

देखे