मात्र 19 हजार रुपये में Yamaha के इस बाइक को अपना बनाये, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बेहतरीन ऑफर

Yamaha MT-15 V2: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै बताने वाला ही यामाहा के एक ऐसी बाइक के बारे में जिसपर कंपनी की तरफ से बहुत जादा छुट मिल रहा है इस बाइक का नाम है Yamaha MT-15 V2 यह बहुत ही जादा पापुलर बाइक यह बहुत से लोगो की पसंद भी है अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ आर्टिकल में बने रहे|

Yamaha MT-15 V2

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की यामाहा की बाइक सडको पर धूम मचा रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए Yamaha ने अपनी किलर स्पोर्टी लुक वाली बाइक Yamaha MT-15 V2 को मार्केट में लांच कर दिया है.जो जमकर के मार्केट में अपना जलवा बिखेर रही है. इस स्पोर्टी लुक बाइक के साथ फीचर्स भी काफी शानदार देखने को मिल जाते हैं, लेकिन सिर्फ दाम के मामले में ये दमदार बाइक थोड़ी महंगी पड़ जाती है, जिसके कारण कई ग्राहक चाहकर भी Yamaha MT-15 V2 को अपना नहीं बना पाते थे.लेकिन इसमे आपको फाइनेंस की सुबिधा लागु कर दी है. जिसमे महज 18 हजार रुपये में इसे अपना बना सकते है |

Yamaha MT-15 V2 की कीमत

मै बात करू यामाहा MT-15 V2 के कीमत की तो इस बाइक की सुरुआती मार्केट में कीमत 1,67,000 देखने को मिलती है.वही बात करे ऑन रोड आने तक इसकी कीमत को तो यह बाइक लगभग 1,72,700 रुपये तक देखने को मिल जाती है. जो की यह अमाउंट बहुत जादा है तो कंपनी ने इस को मात्र 18 हजार में फाइनेंस करके ग्राहकों को दे रही है.आप इसका लाभ अभि उठा सकते है|

Yamaha MT-15 V2 के फीचर्स

-Yamaha MT-15 V2

अगर हम यामाहा MT-15 V2 के फीचर की बात करे तो इस बाइक में हमें क्लस्टर स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस और ई-मेल अलर्ट, कॉल अलर्ट, फ्यूल इंडिकेटर, लास्ट पार्किंग लोकेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड अलर्ट, स्पीड अलर्ट और रियल टाइम माइलेज जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है . ये फीचर हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है|

Yamaha MT-15 V2 का इंजन

अगर हम यामाहा MT-15 V2 के इंजन की बात करे तो इसमे 155 cc लिक्विड कूल्ड, 4-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 18.1 bhp की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिलता है . जो राइड के समय हमे बहुत मदद करती है|

यामाहा MT-15 V2 का माइलेज

अगर हम यामाहा MT-15 V2 के मायलेज की बात करे तो इसमे आपको 56.87 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है. जो एक स्पोर्ट बाइक लिए बहुत अच्छा है|

मात्र 18 हजार रुपये में अपना बनाये यामाहा MT-15 V2 को

मै आपको बता देना चाहता हु की कंपनी के द्वारा Yamaha MT-15 V2 पर दिए गए फाइनेंस ऑफर के तहत आप महज 18 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर इस दमदार बाइक को अपना बना सकते है .और जो रुपये बचते है उसपर बैंक के द्वारा आपको 1,73,626 रुपए का लोन दे दिया जाएगा। वहीं इसके बाद आप प्रतिमाह 36 महीनों तक महज 5,578 रुपये की EMI का भुगतान करके कुल राशि आपको बैंक को देना पड़ेगा मात्र 9.7 प्रतिशत का ब्याज के तहत यह बाइक अपना बना सकते है|येसे कई नये – नये बाइक की जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।   

इसे भी पढ़े :-हो गया बल्ले बल्ले Bajaj ने लांच की Pulsar N150 की 2024 माडल,वो भी फुली डिजिटल मीटर के साथ

Leave a Comment

देखे