हो गया बल्ले बल्ले bajaj ने लांच की Pulsar N150 की 2024 माडल,वो भी फुली डिजिटल मीटर के साथ

2024 Bajaj Pulsar N150: दोस्तों Bajaj ने अपने सबसे पॉपुलर बाइक Pulsar N150 को आधुनिक डिजिटल मीटर के साथ लैस करके 2024 लॉन्च किया है । दोस्तों टेक्नॉलजी के मामले मे ये 2024 मॉडल pulsar N150 2023 model से काफी अलग है । तो चलिए एक एक करके देखते है की कोन ऐसे हाइलाइट फीचर या अपग्रेड जो 2024 माडल को 2023 माडल से अलग बनती है ।

2024 Bajaj Pulsar N150 Features

2024 Bajaj Pulsar N150 digital meter

दोस्तों इस बाइक की हाइलाइट फीचर की बात करे तो वह है इसका फुली डिजिटल मीटर ,जिसे हम bajaj pulsar n150 के 2023 मॉडल मे मिस कर रहे थे । 2023 मॉडल मे हमे ऐनलॉग मीटर से साथ डिजिटल मीटर देखने को मिलता था , लेकिन 2024 माडल मे ऐनलॉग मीटर को पूरी तरह से हटाकर फुल्ली डिजिटल मीटर मे बदल दिया गया है ।

दोस्तों इस डिजिटल मिटर मे हमे बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है जैसे – आप इस बाइक मे ब्लूटूथ कानेक्टिविटी फीचर के मदद से मैसेज अलर्ट , काल अलर्ट जैसी सुविधाओ का फायदा आप इसके फुल्ली डिजिटल मिटर के स्क्रीन पर उठा सकते है । इसके अलावा इस डिजिटल मीटर की मदद से आप काल को उठा भी सकते है ,और कैन्सल भी कर सकते है । इसके अलावा आप बैटरी का स्तर भी चेक कर सकते है ।

इस डिजिटल मिटर के फायदे यही खत्म नहीं होते ,इस डिजिटल मिटर मे आपको आरपीएम मीटर, फ्यूल अलर्ट मिटर ,सर्वीस अलर्ट, स्टैंड अलर्ट, एबीएस इंडिकेटर और घड़ी जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं।

2024 Bajaj Pulsar N150 प्राइस

दोस्तों Bajaj Pulsar N150 के 2024 माडल का बुकिंग अधिकारी पर सुरू हो गई है ,आप इसकी बुकिंग अपने नजदीकी डीलरशिप के पास जाकर करवा सकते है , इसकी बाइक की दिलेवरी जल्द ही सुरू होने वाली है । अगर हम इस नई पल्सर N150 के प्राइस की बात करे तो ये आपको भारतीय बाजार मे 1,17,677 रुपए मे शोरूम पर मिल जाएगी ।

Bajaj Pulsar N150 2024 color

यह बाइक दो रंग मे उपलब्ध है – ब्लैक और वाइट । लेकिन बता दे की मार्केट मे ब्लैक की डिमैन्ड सबसे ज्यादा है ।

2024 Bajaj Pulsar N150 Engine

दोस्तों 2024 Bajaj Pulsar N150 के 145 किलोग्राम वाले इस माडल मे 149.6 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है । इसकी छमता की बात करे तो ये 8,500 आरपीएम पर 14.5bhp और 6,000 आरपीएम पर 13.5nm टार्क उत्पन्न करता है । जिससे हमे 115 किलोमिटर की अधिकतम स्पीड प्राप्त होती है ।

2024 Bajaj Pulsar N150 Brakes

अगर इसके ब्रेक और सस्पेंसर की बात करे तो इसके आगे की तरफ डुआल रियर सस्पेंसर देखने को मिलता है , वही इसके आगे 260 mm ABS डिस्क ब्रेक दिया गया है , तथा इसके पीछे की तरफ 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है ।

इसे भी पढ़े : Zero डाउन पेमेंट पर घर ले जाए, Ather 450 Apex की यह स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसे भी पढ़े :2024 Top 5 Bike जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएगा, जाने तगड़ा माइलेज और गजब के फीचर

इसे भी पढ़े :मात्र ₹20,000 के अंदर TVS के इस स्कूटर को खरीदने का सुनहरा मौका पाये, जाने फीचर

Leave a Comment

देखे