Top 5 Emotional movies:नए साल के मौके घर बैठकर देखे टॉप 5 नई मूवी, इमोशनल जर्नी छू लेगी दिल!

Top 5 Emotional movies:नया साल आ गया है और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इतने लोग टूरिस्ट डेस्टिनेशन की राह पर हैं कि उत्तराखंड से ऊटी तक ट्रैफिक जाम लगा है कि सेलेब्रेशन के लिए ट्रेवल ही किया जाए, और  घर बैठकर चिल भी तो कर सकते हैं इस काम के लिए ओटीटी पर आई ये टॉप 5 फिल्में एकदम परफेक्ट हैं और पुराने साल का जाना और नए साल का आना सिर्फ कैलेंडर के पन्ने पलट जाने वाली बात नहीं है और नया साल दस्तक देता है तो लोग सेलेब्रेशन के साथ-साथ थोड़े से दार्शनिक मोड में चले जाते हैं और जिंदगी में क्या कुछ चल रहा है, आगे क्या करना है जैसे सवाल मन में उठने लगता हैं और दिल एक इमोशन से दूसरे इमोशन पर लगात उछाल मारता रहता है. जो लोग बहुत एक्साइटेड होते हैं वो लोग घूमने-घामने चल देते हैं |

मगर कुछ लोग होते हैं जो जनता की भीड़भाड़ और ट्रैफिक की चिल्लमचिल्ली से दूर रहते है और अपने घर पर सुकून से चिल करते है और न्यू ईयर मानना चाहते हैं और इस चिल मोड में सबसे बड़ा साथी होती हैं मूवी देख कर एन्जॉय भी करते है|

अगर आप लोग भी इस न्यू ईयर ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं और न्यू ईयर इस वीकेंड के लिए फिल्में तलाश रहे हैं तो आपके लिए पेश हैं ओटीटी पर आईं एकदम नई 5 फिल्में, जो लाइफ से जुड़े है और  प्यारे मैसेज लेकर आई हैं और इमोशनल जर्नी पर ले जाती हैं

खो गए हम लोग कहां 

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ये फिल्म, सोशल मीडिया के दौर में जिंदगी का बैलेंस तलाशते तीन दोस्तों की कहानी है और सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और गौरव आदर्श की इस फिल्म रिव्यू तो अच्छे मिले ही हैं और फिल्म देख चुके लोग भी सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ करते नहीं थाक्य है और ‘खो गए हम कहां’ दिखाती है कि अटेंशन की जरूरत, क्लास डिफरेंस का असर और बचपन से मिला ट्रॉमा एक खूबसूरत जिंदगी के सपने को कैसे बिगाड़ सकता है 

12वीं फेल 

लव स्टोरी और करीब जैसी क्लासिक फिल्में बना चुके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने 2023 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट दी है और विक्रांत मसी स्टार ’12वीं फेल’ एक रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर की कहानी है, जिन्होंने लिटरली अपनी तकदीर से लड़कर आगे बढ़ने का मौका बनाया. एक नॉवेल पर बेस्ट इस कहानी को थिएटर्स में शानदार रिस्पॉन्स मिला था. अब ’12वीं फेल’, शुक्रवार से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रही है  | और नए साल पर नए अवतार लेने के लिए तैयार दिल को, खूबसूरत इमोशंस मिल जाएगा | उम्मीद करते हैं कि जिंदगी के अलग-अलग रंगों को दिखाने वाली ये फिल्में, आपके इस वीकेंड को और खूबसूरत करेंगी | हैप्पी न्यू ईयर..

वंस अपॉन टू टाइम्स 

लव स्टोरी को शादी में बदलने चले कपल को पता चलता है कि लड़के का पिता और लड़की की मां एक्स लवर्स हैं और फ़्लैशबैक की स्टोरी ये है कि तब त कपल की स्टोरी इसलिए टूटी थी कि लड़का धोखा दे गया है और लड़की अकेली रह गई है और दोनों ने अलग-अलग लोगों से शादी कर ली है और बहुत बच्चे आज प्यार में हैं. उस समय अकेली रह गई लड़की अब मां है और उसे डर है कि जिससे उसकी बेटी को प्यार है, वो अपने बाप की तरह ऐन मौके पर धोखा तो नहीं दे जाएगा |

क्या बीती हुई कहानी फिर खुद को दोहराएगी और इस बार एक लव स्टोरी पूरी हो जाएगी? अनुद सिंह ढाका और कशिश खान यंग कपल के रोल में हैं|वंस अपॉन टू टाइम्स’ शुक्रवार से जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है

थ्री ऑफ अस 

‘पाताल लोक’ डायरेक्ट कर चुके अविनाश अरुण की नई फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है और ये एक याददाश्त खो रही महिला की कहानी है जो सबकुछ भूल जाने से पहले एक बार अपने बचपन की यादों को याद करना चाहती है अपने पति के साथ जब वो पुराने घर लौट जाती है तो वहां एक साथी को भी खोजती है, जिसे वो बचपन से प्यार करती थी |

एक अधूरी लव स्टोरी और एक पूरी शादी के बीच अपनी यादों को समेटती-सहेजती है और औरत की कहानी एक खूबसूरत लेकिन बेहद इमोशनल जर्नी है और जयदीप अहलावत, शेफाली शाह और स्वानंद किरकिरे के शानदार परफॉरमेंस से सजी है और ‘थ्री ऑफ अस’ को फिल्म फेस्टिवल्स में जमकर सराहना किया गया है

शास्त्री vs शास्त्री 

7 साल का एक बच्चा अपने दादा-दादी के साथ रहता है और उसके मां-बाप वीकेंड पर उससे मिलने आते हैं लेकिन यूएस में जॉब लगने के  बाद पेरेंट्स अब बच्चे को साथ ले जाना चाहते हैं और यहां बड़ा सवाल उठ खड़ा होता है कि बच्चे की गार्जियनशिप किसके पास होनी चाहिए | और उसे पाल रहे दादा-दादी के पास, या उसके बायोलॉजिकल पेरेंट्स के पास |

इस सवाल के साथ बच्चे का पिता और दादा कोर्ट पहुंच जाते हैं और परेश रावल, नीना कुलकर्णी, शिव पंडित, मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष और मनोज जोशी जैसे सधे हुए एक्टर्स इस कहानी की जान हैं. ‘शास्त्री vs शास्त्री’ 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसी तरह की मजेदार खबरों के लिए हमें thetazanews.com पर फालो करे |

इसे भी पढ़े :-Bollywood Upcoming Film 2024 :25 साल बाद फिल्म में एक साथ नजर आएंगे ये एक्टर,पैरामिलिट्री ट्रेनिंग के साथ!

Leave a Comment

देखे