Tata Nano ev: एक बार फिर से दमदार स्मार्ट फीचर्स और इंजन के साथ अब दौड़ेगी !

Tata Nano ev : हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है मै आपलोगों को बता दू की भारत मे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण अब तेजी से मार्केट मे इलेक्ट्रिक कारों और स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मार्केट मे कई कॉम्पनियों ने अपने इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने मे लगि है इसी मे टाटा मोटर्स अपने नए वर्जन के साथ लोगों मे लोक प्रियता बढ़ा रही है। यही सब देखते हुए टाटा ने अपने नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

Tata nano ev

हम सब यही जानते है की 2023 मे टाटा ने बेहतरीन गाड़ियों को लॉन्च किया जैसे की tata nexon facelift,tata nexon ev facelite, tata safari facelift इन सभी गाड़ियों के बेहतरीन सफल होने के बाद अब टाटा ने अपने tata nana ev को लॉन्च करने का घोषणा कर दिया है जो की 2024 मे सड़कों पे दौड़ने वाली है। टाटा नैनो के इस जनरेशन मे क्या क्या फीचर्स हैं? इसके क्या स्पेसिफिकैशन हिन?क्या इसका लूक्स मे बदलाव किया जाएगा की नहीं? और इसके सैफ्टी मे कितना काम किया गया है? इन सब सवालों को जानने के लिए आप हमारे साथ लास्ट तक बने रहिए।

आने वाली नैनो की बिल्ड क्वालिटी बेहतरीन रहेगी क्योंकि 2008 मे जो नैनो थी उस गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी और सैफ्टी एक बहुत बड़ी वजह थी उस गाड़ी के फेल होने का कारण थी। इस गाड़ी के सुविधा और सैफ्टी को ध्यान रखते हुए इस गाड़ी को अल्फा आर्किटेक्चर पे बनाया जाएगा। साथ ही इसके एरिया मे कई बदलाव किया गया है।

Tata Nano ev डायमेंस

डायमेंसन की बात करे तो इस गाड़ी की लंबाई 3300 mm , चौड़ाई 1500 mm और इसकी ऊंचाई 1450 mm दी गई है। डायमेंसन तो अच्छे ही हैं साथ ही मे उस गाड़ी का इंजन जो है एक अच्छा रोल प्ले करेगा।

Tata Nano ev के बैटरी

इस टाटा नैनो एवी के वर्ज़न मे आपको दमदार बैटरी देखने को मिलेगी। टाटा नैनो इवी मे एक 20 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जीसे एक बार चार्ज करने पे आप 160 km की दूरी को तय कर सकेंगे। साथ ही यह 40 ps और 105 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बैटरी मे आपको चार्जिंग के दो विकल्प मिल सकते हैं जिसमे पहला 15 एक क्षमता वाला होम चार्जर और दूसरा फास्ट डीसी चार्जर मिलेगा।

Tata Nano ev की रेंज

टाटा नैनो के इस इलेक्ट्रिक वर्जन मे आपको जबरदस्त पावर फूल रेंज देखने को मिलेगा इस कार मे 72 वाट का पावर पैक मिलेगा और इसकी रफ्तार 80 km देखने को मिल सकती है। और इसके ड्राइविंग रेंज की बात करे तो फूल चार्ज होने पर यह 300 किलो मीटर रेंज देने मे सक्षम है।

Tata Nano ev की लूक्स

-Tata Nano ev

इस गाड़ी को लूक्स इस गाड़ी के सफल और पॉपुलरिटी को बढ़ाने मे एक इम्पॉर्टन्ट रोल प्ले करने वाली है अब टाटा नैनो इवी आपको अपडेट के साथ मिलेगा। गाड़ी के फ्रन्ट साइट मे आपको लाइटिंग सेटअप हैलोजन हेडलाइट के साथ दिया जाएगा। बीच मे जो ग्रिल रहेगी उसी के बीच मे टाटा का लोगों और टॉप तरिम तक आपको सिल्वर स्किड प्लेट भी ऑफर की जा सकती है। इस गाड़ी मे जो रुफ रहेगी वहाँ पे आपको माइक्रो एन्टीना और रुफ रेल्स देखने को मिल जाएगी किसी भी तरीके की सनरुफ ऑफर नहीं की जाएगी। इस गाड़ी के लूक्स काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया जा रहा है। जो लोगों को काफी पसंद आएगा।

Tata Nano ev की फीचर्स

इसमे आपको 9 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी जिसमे आपको एंड्रॉयड कोंनक्तविटी दी जाएगी। । इसके अंदर आईआर ए कार कनेक्टेड के फीचर्स भी ऑफर किया जाएगा जीसे आप अपने गाड़ी को बहुत सारे फीचर्स को अपने मोबाईल के साथ कनेक्ट करके उसे यूज और कंट्रोल कर सकते हैं। इसमे फ्रन्ट मे आपको मैनुअल हेड लैम्पस और मैनुअली वाइपर दिया जाएगा । चाइल्ड लॉक और अन लॉक के फीचर्स दिया जाएगा। इस गाड़ी मे आपको हर फीचर्स देखने को मिलेगा जो पैसा वसूल साबित होगा।

Tata nano ev भारत मे 2024 मे सबसे सस्ती और पैसा वसूल कार साबित होने वाली है । इसमे आपको अजब के स्मार्ट फीचर्स और लूक्स के साथ गजब का सैफ्टी भी मिलेगा। और यह प्रदूषण मुक्त कार रहेगी। ऐसे को नये – नये कार की जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।

इसे भी पढ़े :-Honda Civic 2025: लाजवाब फीचर और डैसिंग लुक के साथ होन्डा की यह कार लांच होते ही धमाल मचाएगे !

Leave a Comment

देखे