SSC GD Constable Admit Card 2024: दोस्तों SSC GD कांस्टेबल का ऐड्मिट कार्ड जारी हो चुका है। तो जल्द से जल्द अपना स्टैटस देख ले साथ ही ऐड्मिट कार्ड भी डाउनलोड कर ले । अगर आप सोच रहे है की इसे कब और कहा से डाउनलोड करना है तथा इसके डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या होने वाली है ,तो आप इस आर्टिकल पूरा पढ़े । इसमे आपके आवश्यक्तानुसार सारी जानकारी दी गई है ।
Table of Contents
SSC GD Constable Admit Card 2024 जारी :
दोस्तों ssc ने एक दिन पहले 15 फरवरी को सभी छेत्रों के लिए इग्ज़ैम सिटी (exam city) जारी कर दिया था । लेकिन आज 16 फरवरी को SSC ने इसका ऐडमिड कार्ड (admit card) भी जारी कर दिया है । इस ऐड्मिट कार्ड को डाउनलोड के लिए आप ssc के अफिशल साइट जा सकते है ,जिसके लिंक हमने नीचे दिया । अगर आपको डाउनलोड करने मे कोई दिक्कत हो रहा हो तो हमने नीचे स्टेप बाई स्टेप (step by step) बताया है की आप ऐड्मिट कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते है ।
किस-किस तारिक को है परीक्षा
दोस्तों SSC GD Constable का कंप्युटर आधारित परीक्षा के लिए 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 7 मार्च 2024 तरीकों का चयन किया गया है ।
16 तारीख से कोन-कोन लोग कर पाएंगे admit card डाउनलोड ?
दोस्तों जिनका SSC GD Constable का परीक्षा 20 फरवरी को है वो आज से ही यानि 16 फरवरी से अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे । और जिनका परीक्षा 20 फरवरी के बाद है वो ऐड्मिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले कर पाएंगे । जैसे मान ले की आपका परीक्षा 7 मार्च को है तो आप 3 मार्च को अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे ।
ऐड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे (How to download SSC GD admit card)
दोस्तों ऐड्मिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए दिसानिर्देश का पालन करे
स्टेप 1 : दोस्तों SSC GD Constable Admit Card को डाउनलोड करने के लिए आपको ssc के अफिशल साइट (official site) पर जाना होगा । जिसका लिंक हमने नीचे दिया है । जिसपर क्लिक करते है आप अफिशल साइट पर चले जाएंगे ।
स्टेप 2 : SSC के होमपेज (homepage) पर ऊपर की ओर आपको ऐड्मिट कार्ड(admit card) कर लोगों मिलेगा उस पर क्लिक करे ।
स्टेप 3 : नए पेज पर आपको रीज़न (region) के साथ लिंक देखने को मिलेगा । उसमे देखे आपका रीजन क्या है। उसके बाद अपने रीजन पर क्लिक करे ।
अगर आपको अपना रीजन नहीं पता है तो हमने नीचे स्टेट वाइज़ रीजन का लिस्ट दिया हुआ है ।
स्टेप 4 :ssc gd constable के फॉर्म भरते समय आपको पजीकरण संख्या मिला होगा उसको फिल करे ।
स्टेप 5: उसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ (date of birth ) डाले ।
स्टेप 6: सबमिट करे ही अपने स्क्रीन पर आपका ऐड्मिट कार्ड या जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर ले ।
जाने किस रीजन(region) मे कोन से स्टेट(state) आते है ?
दोस्तों अगर आपको अपना रीजन नहीं पता है तो मै आपको रीजन वाइज़ स्टेट का लिस्ट देने जा रहा हु जिससे आप आसानी से अपना रीजन जन पाओगे ।
रीजन (Region) | स्टेट (States) |
NR | दिल्ली (Delhi), Rajasthan, Uttarakhand |
NWR | J&K, Himachal Pradesh, Punjab, Haryana, Chandigarh |
CR | Uttar Pradesh, Bihar |
ER | West Bengal, Sikkim, Odisha, Jharkhand, A&N Islands |
WR | Maharashtra, Gujarat, Goa, Daman Diu, D&N Haveli |
KKR | Karnataka, Kerala, Lakshadweep |
MPR | Madhya Pradesh, Chhattisgarh |
NER | Arunachal, Assam, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Tripura |
SR | Andhra Pradesh, Telangana, Tamilnadu, Puducherry |
SSC GD Constable Admit Card 2024 Important link
Download Admit card | NR | NWR | CR | WR | ER | MPR | KKR | NER | SR |
Application Status | KKR | SR | ER | NWR |CR | WR | MPR | NER |
Official Website | click here |
Join telegram for update | join |
इसे भी पढ़े : PM Bal Seva Yojana 2024: जाने इस योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जाने आवेदन करने की प्रक्रिया
इसे भी पढ़े : Kanya Sumangala Yojana: अप्रैल से कन्या सुमंगला योजना में मिलेंगे 25 हजार रुपये, जाने नए नियम
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम बृजेश है और मै वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं चार साल से एजुकेशन के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा