Redmi Note 13 Pro+: शानदार 200 mp कैमरा और फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन

Redmi Note 13 Pro+: Redmi Note13 सीरीज अगले साल यानि की 2024 के जनवरी महीने मे लॉन्च होने वाला है जो की 4 जनवरी को आने वाला है । जिसमे आपको पीछे के साइड लेदर फिनिश दिया हुआ है जिसमे आपके हाथों का स्क्रैच व धब्बे नहीं आएंगे लेकिन जो कैमरा का बम्प है वो थोड़ा बाहर निकल हुआ है यदि आप बैक कवर नहीं लगाएंगे गए तो कैमरे के लेंस पर स्क्रैच आ सकते है और इस फोन मे जी Redmi का जो ब्रांडिंग है और जिस style मे दिया है वो काफी अच्छा है ।

ऊपर मे आपको 2 फ्लैश दिया है इस फोन का डिजाइन तो बहुत काफी अच्छा है लेकिन ये फोन थोड़ा बड़ा और भारी ही सकता है जिसे आप यूज करते -करते आदती हो जाओगे । इस फोन मे आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट है जो काफी स्मूद फिल कराएगा ।

Redmi ने हाल ही मे काफी अच्छा set लॉन्च करने का announce किया है जिसका नाम है Redmi Note13 Pro Plus जो की दिखनें मे एकदम बेहतरीन और शानदार है । Xiaomi ने सितंबर मे ही चीन मे तीन मॉडल जारी क्या था ,जिसमे 6.67 इंच1.5K फूल-एचडी +AMOLED डिस्प्ले है और ये फोन 16-मेगापिक्सल के फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है । यह मॉडल मिडियाटेक डाईमेशन 6080 SoC द्वारा संचालित है । जबकि दूसरे मॉडल जैसे प्रो तथा प्रो+ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 और प्रोसेसर मिडियाटेक डाईमेशन 7200 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है ।

Xiaomi ने announce करते ये कहा है की

Redmi Note 13 Pro+ launch in india

Redmi Note13 के सारे series वाले फोन इण्डिया मे 4 तारीख को लॉन्च होगा । इस फोन को आप Launch होने पहले से बुक कर सकते है ,बुक करने के लिए एप amazon या flipkart जैसे एप का मदद ले सकते है

Redmi Note 13 Pro+ specification

Redmi Note 13 Pro+ फोन मे network technology के लिए GSM/CDMA/HSPA/ CDMA2000/LTE/5G का इस्तेमाल क्या गया है। और फोन के बॉडी के बारे मे बात करे तो dimensions 161.1 x 75 x7.6 mm (6.34 x 2.95 x 0.30 ) तथा वजन 173.5 ग्राम है जिसमे सिम का साइज़ (Nano-SIM, dual stand-by)IP54,dust and splash resistant इस्तेमाल कर सकते है ।

Redmi Note 13 Pro+ launch in india

और डिस्प्ले के बारे मे पूछा जाए तो curved AMOLED,1B colors,120Hz,1000 nits(peak)6.67 inches,107.4cm sq तथा 1080 x 2400 pixel जो की Cornia Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है ।

Redmi Note 13+ Pro processor

Redmi Note 13 Pro+ फोन मे आपको Android 13,MIUI 14 व MediaTek Dimensity 7200 मिल जाएगा जिसमे आपको CPU-Octa-core(2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) और GPU की बात करे तो माली-G57 MC2 मिलजाएगा । Memory और RAM की बात करे तो आपको 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM के साथ आता है ।

Redmi Note 13 Pro + Camera

Redmi Note 13 Pro+ launch in india

Xiaomi Redmi Note 13 Pro+ 5G  फोन के पीछे के कैमरे की बात करे तो 200 MP का Primary कैमरा ,8 MP का का Ultra Wide कैमरा ,2 MP का Micro कैमरा मिल जाता है और इस फोन के कैमरे के फीचर मे LED flash, HDR, panorama मिल जाएगा ,video recording की 1080p @fps मे उपलब्ध है । आगे वाले कैमरे मे आपको 16 MP, (wide),HDR तथा 1080p @fps पर रिकॉर्डिंग मिल जाएगा । Wi-Fi मे आपको 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band और ब्लूटूथ मे 5.3, A2DP, LE,और फिंगरप्रिन्ट की बात करे तो आपको Indisplay Fingerprint है जो काफी fast है ।

Redmi Note 13 Pro+ Battery

Battery मे आपको Li-Po 5000 mAh, non-removable के साथ 120W Wired चार्जिंग भी उपलब्ध है ।
ये फोन आपको ब्लैक ,व्हाइट और ब्लू रंग मे देखने को मिलेगा।

Redmi Note 13 Pro+ फोन मे आप यदि YouTube चलाएंगे तो आपको HDR content देख पाओगे जिसमे आपको कोई दिक्कत नहीं होगा और आभी क्वालिटी के Impress हो जाओगे क्योंकि इस फोन मे कलर टोन काफी निखर के आता है
यदि आप BGMI खेलने के शौकिन है तो ये फोन आपके उम्मीदों पर खरा उतरेगा क्योंकि smooth और extreme करके खेल सकोगे लेकिन जब आप HD के साथ Extreme ऑप्शन नहीं नहीं मिलेगा। Gaming के मामले मे ये फोन लाजवाब है क्योंकि आपको कोई lag नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़े : Redmi Note 13 5G Series, जल्द ही आ रहा है भारतीय मार्केट मे आग लगाने अपने नए क्रेजी लुक के साथ।

इसे भी पढ़े : Oppo Find N3 Flip: Samsung को टक्कर देने वाला बेहतरीन फोल्डेबल फोन ,वो भी कम दाम मे ।

Leave a Comment

देखे