Pardarshi Kisan Seva Yojana UP 2024: सरकार का बड़ा फैसला ,अब सभी के जरूरतों का पूरा करने के साथ आपको सारी सुविधा मिलेगी

Pardarshi Kisan Seva Yojana UP: पारदर्शी किसान योजना सरकार की तरफ से एक नई योजना जो लोगो द्वारा लाया गया है , जिसमे सभी गरीब लोगो को उनके जररूत चीजो का पूरा करेगी और साथ साथ सभी चीजो का ध्यान देगा जिसके कारण किसी भी वक्ती को किसी भी प्रकार का उसे दिक्कत न हो और वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके , साकार की इस नई योजना में बहूत से फैसिलिटी आपको मिलेगा जिसकी अपने कामना नही की होगी.

हम आपको बता दे की सरकार की इस नई योजना के तहत आपको उनकी कृषि से सम्बंधिद्त आर्थिक स्तिथि को सुधारने के लिए इस नई योजना को लाया गया है, यह योजना विभिन्न कृषि सेवाए प्रदान करेंगी ताकि उनका कृषि उत्पादन को बढावा मिल सके , जिससे वे अपनी इच्छा नुसार कृषि उत्पादन को बड़ा सके.

पारदर्शी किसान सेवा योजना क्या है

पारदर्शी किसान योजना सरकार द्वारा दिया गया इस योजना के तहत सभी किसान को कृषि से सम्बंधित सेवा को उपलब्द काराया जाता है जिसमे किसान के लिए खाद्य से लेकर पैसे तक सभी सुविधा कराया जायेगा जिसमे वे अपनी तरफ से अच्छे फसली कारण कर सके और उनके उपर किसी भी प्रकार का लोन या कर्ज़ लेना न पड़े जिसके कारण सरकार ने इस नियम को निकाला है ,और इस योजना में सरकार की तरफ से किसानो को मिलने वाले लाभार्थी सीधे उनके बैंक खाते में आते है , और इस योजना में किसान अपनी कृषि से सम्बंधित किसी भी चीज को खरीदती है तो उसको 10 प्रतिशत का छुट मिलता है ,

पारदर्शी योजना का क्या लाभ है

सरकार द्वारा निकाले गये इस योजना में सभी किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है ,और उन सभी किसानो को पैसे से लेकर खाद्य तक का व्यवस्था कराया जाता है , और सभी किसानो को सामग्री सहित भी प्रदान सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा और इस योजना के तहत किसान के फसली कराण में कोइ दिक्कत हो तो सरकार सभी मुआवजा प्रदान कराएगी .

पारदर्शी किसान सेवा योजना का आवेदन कैसे करे

  • पारदर्शी किसान सेवा योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको पारदर्शी किसान योजना के साईट पर जाना होगा .
  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको पंजीकरण पर क्लिक करना होगा ,
  • फिर एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको पुच जायेगा क्या आप कृषि उद्धान विभाग पर पंजीकृत है तो आपको हाँ करना होगा .
  • आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा जिसमे आप डिस्ट्रिक और ब्लाक को सेलेक्ट करना होगा फिर आपको रजिस्टर नंबर डाल कर सर्च कर देना होगा .
  • आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा जिसमे आपको कृषक का नाम और कृषक के पिता का नाम को डालना होगा फिर आधार नंबर डाल के सर्च करना होगा ,जिसमे आपका पारदर्शी फॉर्म भर गया है .
  • सर्च करने के बाद आपको एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको सभी दस्तावेज को सही सही डालना होगा जिसके बाद आपका पारदर्शी फॉर्म भर गया होगा .

पारदर्शी किसान सेवा योजना के लिए  क्या क्या पात्रता होनी चाहिए

  • सबसे पहले आपको इस फॉर्म को भरने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए तभी आपका पारदर्शी योजना का आवेदन कर सकते है.
  • पारदर्शी किसान आयोजन का आवेदन करने के लिए आपके पास खुद का खेत होना चाहिए .
  • आधार कार्ड में आपके उस जगह का नाम होना चाहिए जहाँ आपका जहाँ जमीं होना चाहिए .
  • बैंक खाता में नाम होने के साथ आपको आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए .
  • धारको के पास जमींन और जमींन में उसका नाम होना चाहिए तभी उसका फॉर्म भरा जायेगा .
  • पारदर्शी किसान सेवा योजना में क्या जरुरी दस्तावेज होना चाहिए .

पारदर्शी किसान सेवा योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • फसली जमीन खतौनी में नाम और दस्तावेज
  • बैंक खता नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो .

Pardarshi Kisan Seva Yojana : FAQs-

Q. पारदर्शी योजना में कितना रूपए किसान को मिलेगा ?

A. पारदर्शी सेवा योजना में किसानो को 2-2 हजार रूपए 3 किस्तो मे मिलेगा .

Q. इस योजना में किन लोगो को पात्र है ?

A. इस पारदर्शी सेवा योजना के तहत जीन लोगो के पास खेती योग्य जमींन है .

Q. पारदर्शी योजना कब लागु किया गया था ?

A. हम आपको बता दे की पारदर्शी योजना 5.11.2017 को लागु किया गया था .

इसे भी पढ़े :-Haryana Chirayu Yojana: हरियाणा सरकार ने एक नयी योजना की सुरुवात की, जाने क्या है यह योजना और कैसे करे आवेदन

Leave a Comment

देखे