IQOO 12 5G दमदार फीचर्स और तगड़े प्रोसेसर के साथ हुआ लांच ,जनिये क्यों हो रही है चारों चरफ इसकी चर्चा

क्या आपको पता है IQOO Company भारत मे एक बेहतरीन फोन को मार्केट मे Launch कर दी है । जिसका परफॉरमेंस भी काफी उच्च लेवल का होने वाला है । जिसका नाम आप जानना चाहेंगे वो iQOO 12 5G है । यह देश का पहला ऐसा स्मार्ट है जो बेहतरीन Processor Snapdragon 8 Gen 3 chip के साथ आने वाला है । यदि आप एक Gamer है तो यह फोन आपको आकर्षित कर सकता है और PUBG , Call of Duty जैसे Game खेलने वालों ग्राहकों की रुचि बढ़ने की संभावना है । ऐसे ही इस कंपनी ने पिछले दिनों IQOO 11 5G को भी अछे Feature के साथ Launch किया था जिसका market मे अच्छा दबदबा रहा ।

यह फोन इस साल का सबसे बेहतरीन फोन हो सकता है जो की लोगों के मन को लुभा सकता है । क्योंकि यह फोन अच्छा दिखने के साथ साथ अच्छे performance के साथ आने वाला है ।

भारत मे iQoo 12 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन:

भारत मे iQoo 12 5G की पहली सेट की कीमत जो 12 GB RAM + 265 GB स्टोरेज के साथ शुरू होती उसकी कीमत 52,999 रुपये है, और दूसरे सेट ,16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज ,की कुल कीमत 57,999 रुपये है। जो की एक अच्छे Variant के साथ आती है । जिसके साथ आपको एक Transparent back cover ,यूएसबी टाइप -सी केबल और एक 120W की सुपर फास्ट Adopter के साथ आती है।

Overview

  • Body
    • Dimensions: 7.588cm * 16.322cm * Alpha: 0.81cm| Legend: 0.81cmWeight: Alpha: 203.7g | Legend: 203.7g
  • Basic
    • Processor: Snapdragon® 8+ Gen 3 Mobile Platform
    • RAM: 12GB | 16GB
    • ROM : 256GB|512GB
    • Battery: 5000mAh Typ
    • Fast Charging: 120W
    • Color: Alpha | Legend
  • Display
    • Screen: 17.22cm (6.78-inch)
    • Resolution: 2800 × 1260(1.5K)
    • Type: AMOLED
    • Touch Screen: Capacitive multi-touch
  • Digital Cameras
    • CameraRear: 50MP (1/1.3
    • ApertureRear: 50MP f/1.68 + 50MP f/2.0 + 64MP f/2.57 | Front: f/2.45

iQOO 12 5G का Processor और Display :

iqoo 12 5g
– iQOO 12 5G Display

iQOO 12 5G मे Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है ,जिसकी कार्य क्षमता बहुत बेहतरीन है । जो गेमरो की मन पसंद फोन हो सकती है । इस फोन मे Display के अंदर फिंगप्रिन्ट सकैनर है और इस फोन की डिस्प्ले साइज़ 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है ।

iQOO 12 5G का Wifi और Bluetooth:

यह स्मार्ट फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसके साथ 5,000 mAh की बैटरी तथा 2.0 सी टाइप के सपोर्ट के साथ मिलता है ।

इस फोन को कंपनी ने Operating System और Security को अपडेट देने का वादा किया है । क्या आपको पता है इस फोन मे गूगल की कम से कम Android 14 Operating System होगी । आपको इस फोन मे कुछ पहले से Install apps मिलेंगे जैसे की Netflix ,Sotify,Snapchat facebook। जिसको आपको बस अपडेट करने होंगे । इस फोन मे आपको पहले से ही इस कंपनी का App स्टोर मिल जाएगा जिसका नाम V-Appstore है जो आपको समय समय पर अच्छे एप की जानकारी देता रहेगा ।

इस फोन के Design के बारे मे

iqoo 12 5g

यह फोन अपनी एक अच्छी पहचान के लिए जाना जाना जाता है जो अपने फोन मे Primum Quality देता है ,इस फोन मे आपको Rounded डिजाइन मिलता है जो की फोन को अच्छा दिखने मे मदद करता है और यह फोन अपने मे Smoothness के लिए जाना जाता है लेकिन इसके साथ आपको टीपीयू बैक कवर भी मिलता है जो फोन मे लगने के बाद फोन को ढंग से पकड़ने मे मदद करता है और फोन को दाग धब्बे सी भी बचाता है । इस फोन का कुल वजन 203.9 ग्राम है जिसे आप थोड़ी देर तक पकाने पर भी ज्यादा भारी महसूस नहीं होता है ।

iQOO 12 5G :कैमरे के बारे मे

iqoo 12 5g
– iQOO 12 5G camera

क्या आपको पता है iQoo 12 मे आपको तीन कैमरे पीछे की तरफ मिलेंगे जो की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आपको 1/1.3-इंच सेंसर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64-मेगापिक्सल (OIS) पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50- 120-डिग्री फील्ड-ऑफ़-व्यू के साथ मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है ।
आगे की कैमरे की बात करे तो आपको f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है और इस फोन का कैमरा पोर्ट्रेट मोड डिफ़ॉल्ट रूप से f/1.4 पर सेट होता है, इसलिए थोड़ा बेहतर परिणामों के लिए आप इसे f/4.5 या थोड़ा अधिक पर सेट करके एक अच्छी फोटो का लाभ आनंद ले सकते है । जो की आपके फोटो और विडिओ मे चार चाँद लगा देगा । आपको इस फोन मे फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन पर अलग -अलग कैमरा मोड का उपयोग करना आसान हो जाता है।

आप इस नए जमाने के फोन को अच्छे चिप सेट के साथ आज ही खरीदना चाहते है तो आपको इंतजार करना होगा जब तक ही यह मार्केट मे लॉन्च न हो जाए ।यह फोन Amazon पर 19 दिसंबर को Launch होने वाला है । जिसको आप Prebook कर सकते है ।

इसे भी पढ़े : Realme V50, Realme V50s Launch Date in India, लॉन्च होने वाला है रीयलमी का ये खतरनाक लुक वाला स्मार्टफोन, देखें खूबियां

इसे भी पढ़े :Government warns Samsung users!:सरकार ने Samsung यूजर को दी भारी चेतावनी । 

Leave a Comment

देखे