Indian FTR 1200 R Carbon launch : नए साल के मौके पर भारतीय बाजार में एक शानदार मोटरसाइकिल लांच होने वाली है. इस मोटरसाइकिल का नाम Indian FTR 1200 R है यह मोटरसाइकिल को इटली में हुए EICMA show मैं पेश किया गया था. इस एग्जीबिशन में यह बाइक एक राइडिंग बाइक के लुक में दिखाई दे रही है.और ये अपने बम्फर फीचर के साथ मार्केट में लोंच होने को तैयार है | और उसी के साथ ही यह मोटरसाइकिल 1,203 cc के सेगमेंट के साथ है जो काफी बेहतरीन , जो हमारे स्पोर्ट बाइक को टक्कर दे सकती है | आगे Indian FTR 1200 की और जानकारी दी गई है |
Table of Contents
Indian FTR 1200 R Carbon Design:
Indian FTR 1200 : इस बाइक की डिजाइन की बात की जाये तो, यह बाइक एक बहुत शानदार और लाजवाब लुक मैं टेस्टिंग के समय देखी गई है. और बाकि एक्सपर्ट का मानना है कि यह बाइक Indian FTR (प्रीवीअस वर्ज़न ) से मिलती-जुलती होने वाली है | और इस बाइक में स्मॉल फ्लाई स्क्रीन और उसके साथ टैन लेदर सीट के साथ देखी गई है.और इसके आयल टैंक को काफी बेहतरीन तरीके से मॉडिफाई किया गया है | इस बाइक को पेंट करने के लिए टाइटेनियम स्मोक पेंट का इस्तेमाल किया गया है|
Indian FTR 1200 R Carbon Feature :
Indian FTR 1200 R Carbon इस बाइक के बनावट को देखा जाये तो ये काफी बेहतरीन हो सकती है, जैसे की LCD ग्लोब टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, क्रूज कंट्रोल, और स्क्रीन के अंदर स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल रियल लाइफ, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और बहुत सारेसेगमेंट के साथ आपको देखने को मिल सकती है | और इस बाइक के क्वालिटी की बात करे तोह ये बाइक आपके लोए बेहतर साबित हो सकती है|
- Instrument Console : Analogue and Digital
- Bluetooth Connectivity – Yes
- Navigation – Yes
- USB Charging Port – Yes
- Cruise Control – Yes
- Speedometer – Digital
- Tachometer – Digital
- Trimester – Digital
- Odometer– Digital
- Exhaust – Akrapovic 2-into-1-into-2
- Stability Control – Yes
- Wheelie Control – Yes, with Rear Lift Mitigation
- LCD Screen – Glove-touch Screen
- Riding Modes – Rain
- Traction Control – Yes
- Body: Graphics
ध्यान दे : हो सकता है ये सारे फीचर्स हर मॉडल में न मिलें, थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे हो सकता है, ये मॉडल और किस साल लांच हुई साल इस पर निर्भर करती है।
Indian FTR 1200 R Carbon Engine:
जैसा की आपलोग को ऊपर पढ़ने से पता लग चुका होगा की Indian FTR 1200 R Carbon को पावर देने के लिए इसमें 1,203 cc का BS6 फेस 2 इंजन देखने मिलने वाला है और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाने वाले हैं. यह इंजन एक पावरफुल इंजन है, जो की 124.7 PS के साथ 120 Nm @ 6000 rpm. की टॉर्क पावर को जनरेट करता है. और बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 160 kmph की बताई गई है | और इस बाइक के पावर की बात करे तो ये 0.3sec में 90 तक टॉप स्पीड की छमता रखती है|
Indian FTR 1200 R Carbon suspension and brake :
जैसा की आप जान चुके है Indian FTR 1200 के इस बाइक में दो सस्पेंशन देखने मिलने वाले हैं आगे की ओर 120mm फूली एडजेस्टेबल इनवर्टेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ Ohlins फुली एडजेस्टेबल पिग्गीबैक सस्पेंशन देखने मिलने की उम्मीद है. जैसा की लोगों की रायसे पता चला की बाइक के आगे औए पीछे भी डिस्क देने की संभवना है
Indian FTR 1200 R Carbon launch in India :
Indian FTR 1200 इस धाकड़ बाइक के लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक को लॉन्च करने की कोई प्रापर टाइम नहीं दिया जा रहा है ,लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक को 31 दिसंबर 2023 से 2024 के बीच में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा |
Indian FTR 1200 R Carbon price :
Indian FTR 1200 R Carbon इस बाइक की कीमत की तरफ देखा जाए तो इस बाइक की कीमत की कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की कीमत 16,10,000 से 16,70,000 रुपए तक इसकी कीमत की उम्मीद लगाई जा रही है | और कोई इनफार्मेशन आने पर हम आपके जल्द आने का प्रयाश करेंगे |
Indian FTR 1200 R Carbon Rivals
Indian FTR 1200 R Carbon का मुकाबला भारतीय बाजार में Ducati Diavel V4 और Kawasaki Ninja ZX-10R और Harley-Davidson X-440 जैसी बाइको से होगा |
इसे भी पढ़े : Realme V50, Realme V50s Launch Date in India, लॉन्च होने वाला है रीयलमी का ये खतरनाक लुक वाला स्मार्टफोन, देखें खूबियां
इसे भी पढ़े :Government warns Samsung users!:सरकार ने Samsung यूजर को दी भारी चेतावनी ।
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम बृजेश है और मै वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं चार साल से एजुकेशन के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा