Royal Enfield जैसी बुलेट को धुल चटाने आ गया Honda CB 350 सिर्फ 7,500 की किस्त में, आज ही ले जाये घर !

Honda CB 350: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज में आपको बताने वाला हु रॉयल एनफील्ड को मत देने वाली ये हॉन्डा डेशिंग लुक मोटरसाइकिलों को मात्र 7,500 रुपये में घर ले जाएं। और आप लोग रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने वाली एक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है और हम आज आपको रॉयल एनफील्ड से भी अधिक शक्तिशाली और पावरफुल मोटरसाइकिल के बारे में बताने वाले हैं जो की आप लोग सुनकर हैरान रह जाएँगे | और इस गाड़ी पर एक सस्ता EMI प्लान भी है और इसके मदद से आप इसे खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

New Honda CB 350

ऑल-न्यू CB350 को कंपनी ने सेग्मेंट के हिसाब से रेट्रो-मॉर्डन लुक दिया है जो कि कंपनी के पिछले CB सीरीज मॉडलों से काफी हद तक अपडेट किया है इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, राउंड-शेप एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं और रेट्रो क्लासिक्स लुक के साथ ही इस बाइक को कुल 5 कलर में पेश किया गया है| जिसमें प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन कलर भी शामिल है|

Honda CB 350 ऑन रोड कीमत

इस Honda CB 350 बाइक कीमत की बात करे तो भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है इसकी वजह से कीमत अलग-अलग है जो की पहला वेरिएंट की कीमत 2,30,278 रुपए है और दूसरा वेरिएंट की कीमत 2,35,217 रुपए ऑन रोड दिल्ली में है।

Honda CB 350 EMI प्लान

मात्र 7,500 रुपए महीने का EMI प्लान Honda CB 350 को आपके घर ला सकता है। और इसके लिए आपको 50,000-55,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है और जिसके बाद यह आपको 10 प्रतिशत की ब्याज दर से 3 साल की EMI पर मिलेगा। अब आप Honda CB350 को घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आप लोगों को EMI 36 महीने जो की 3 साल तक में देना हटा है |

Honda CB 350 फीचर्स

-Honda CB 350

Honda CB 350 टॉप-स्पेक DLX प्रो वेरिएंट में कंपनी ने ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ Honda स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), Honda सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल HSTC, जो मूल रूप से ट्रैक्शन कंट्रोल है डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं और इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट ऐसे बहुत फीचर्स दिए गया है और इस बाइक को इसकी वजह से और भी बेहतर बनाते है |

Honda CB 350 इंजन

नई Honda CB350 को पॉवर देने के लिए एक 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2-B कंपलिएंट PGM-FI इंजन है| जो H’ness और CB350RS के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है और इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह इंजन 5,500rpm पर 20.7hp पॉवर और 3,000rpm पर 29.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ लैस है और इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 से होगा |

Royal Enfield Classic 350 का मुकाबला

Honda CB 350 की इस बाइक का सीधा मुकाबला सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 से होगी | और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये बाइक रॉयल एनफील्ड को किस हद तक टक्कर दे सकती है और फौरी तौर पर समझ लें कि Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 2.20 लाख रुपये है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 2.45 लाख रुपये तक जाती है और वहीं दोनों बाइक के इंजन का पावर आउटपुट लगभग एक बराबर ही है |ऐसे को नये – नये स्कूटर जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।

इसे भी पढ़े :-Bajaj Vector के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखकर OLA जैसी कंपनी के भी पसीने छुट गये| और मएलेज में सबका बाप !

Leave a Comment

देखे