CBSE Exams Date Change News: दोस्तों CBSE बोर्ड के exam के संबंध मे एक न्यूज काफी तेजी से वाइरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है की CBSE इग्ज़ैम डेट को फार्मर प्रोटेस्ट के कारण postpone यानि आगे बढ़ा दिया गया है , जिसपे CBSE ने बड़ा बयान जारी किया है , जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
Class XII Board exams NOT postponed; viral message is fake?
दोस्तों जैसे हम जानते है की cbse बोर्ड क्लास 12 का exam 15 Feb–2 Apr 2024 के बीच चलेगा । लेकिन हालही मे सोशल मीडिया पर एक न्यूज काफी तेजी से वाइरल हो रहा है जिसमे बताया जा रहा है की देश मे हो रहे किसान आंदोलन के कारण CBSE Class XII Board exams को postpone कर दिया है । लेकिन बीते दिनों 16 फरवरी को CBSE ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया है की ये वाइरल हो रही न्यूज पूरी तरह से फेक है । सीबीएसई बोर्ड ने ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है ।
#CBSE FACT CHECK!
— CBSE HQ (@cbseindia29) February 16, 2024
Beware! The following letter under circulation is FAKE and misleading. The board has not taken any such decision. pic.twitter.com/30CKR3VffO
CBSE ने जारी किया अपवाह फैलाने वाले कुछ फर्जी सोशल मीडिया हैंडल का लिस्ट
दोस्तों इसके अलावा सीबीएसई ने लोगों को मिस्लीड और मिस्गाइड करने वाले कुछ सोशल मीडिया का लिस्ट भी जारी किया है । और सीबीएसई ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को इन सोशल मीडिया द्वारा दी गई जानकारी पर विश्वास न करने की दी सलाह ।
दोस्तों आप को इग्ज़ैम से संबंधित जानकारी सही और सटीक चाहिए तो आप सीबीएसई को ट्विटर पर फॉलो कर ले या इनके अफिशल साइट cbse.gov.in को विज़िट करे ।
Announcement pic.twitter.com/CekIhetyHM
— CBSE HQ (@cbseindia29) February 12, 2024
इसे भी पढे : SSC GD Constable Admit Card 2024: SSC GD कांस्टेबल का ऐड्मिट कार्ड हो गया जारी, यहा से करे डाउनलोड
इसे भी पढ़े : Pension News: भारत सरकार ने किया बड़ा खुलासा अब खाते में जादा आएंगे कर्मचारियो के पेंशन, जाने कब से होगा लागु
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम बृजेश है और मै वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं चार साल से एजुकेशन के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा