Royal Enfield: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै बात करने वाला हु Royal Enfield की यह बाइक रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450 इन दिनों काफी चर्चाओं में बना है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक रोडस्टर की काफी तेज़ी से टेस्टिंग चल रही है। और इस बाइक को हरी झंडी भी मिल गया है। जिसके कारण मार्केट में इस बाइक को जल्द ही लांच किया जायेगा है। यह काफी शानदार और तगड़ी बाइक होने वाली है।
Table of Contents
Royal Enfield Rodster
रॉयल एनफील्ड कंपनी एक जानी मानी कंपनी है, Royal Enfield इस कंपनी की बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। और यह सालो से यह कंपनी भारत पर कब्ज़ा किया है , और लोगो के दिलो पर राज करती यह कंपनी , रॉयल एनफील्ड कंपनी इस बार एक नई बाइक को लांच करने जा रही है, जिसका नाम Royal Enfield Rodster 450CC है जिसको देखकर लोग इस बाइक को लेने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। और इस बाइक अगले महीने में लांच करने की तयारी हो रही है। इसमें काफी ज्यादा पावर फूल इंजन के साथ साथ इसमें शानदार मॉडल को मार्केट में उतारा जायेगा। मार्केट में आते ही यह बाइक धमाल मचाने
Royal Enfield Rodster 450CC Features
रॉयल एनफील्ड की रोडस्टर, इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में काफी नई टेक्नोलॉजी का फीचर्स ऐड किया गया है। जिसमे इसकी फैंस के हिसाब से रॉयल एनफील्ड की रोडस्टर में काफी फीचर्स दिया गया है। इसमें सिंगल सिलिंडर के साथ लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक में सेंसर के साथ डिस्प्ले मीटर भी दिया गया है ,Low Fuel Warning Light के साथ ABS लाइट भी दिया गया है जो की एक नई टेक्नोलॉजी है ,इस बाइक में डबल चैनल ABS (AntilockBreakingSystem) भी दिया ही जो की बहुत से बाइक में नहीं दिया रहता है ,और भी बहुत से नई फीचर्स को जोड़ा गया है
Specification
रॉयल एनफील्ड की इस रोडस्टर बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस बाइक में काफी ज्यादा स्पेसिफिकेशन दिया गया है। रॉयल रोडस्टर में स्पीडोमीटर एनालॉग दिया गया है। और ,टैकोमीटर ट्रिपमीटर ओडोमीटर सभी डिजिटल दिया गया है। इसमें आपको 12 वोल्ट के साथ चारर्जिंग पोर्ट दिया गया है जो की आसानी से आप मोबाइल को चार्ज कर सकते है ,Turn Signal Light (Front), Turn Signal Light (Rear) और Automatic Headlamp On (AHO) भी है। इसमें आपको सेल्फ स्टार्टिंग सिस्टम दिया गया है और वही किक हो हटा दिया गया है, इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन बहुत से सुविधा को लगाया गया है ,
Engine
रॉयल एनफील्ड की रोडस्टर की इंजन की बात करे तो इसकी इंजन काफी पावर फूल है , इस बाइक में 450CC का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड है , जी की 8,000rpm पर 40bhp और 5,000rpm पर 40Nm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया ,इसमें काफी जबरजस्त नई मोटर को जोड़ा गया है जो की काफी पावरफुल रोडस्टर बाइक है ,
Price
Royal Enfield Rodster बाइक की प्राइस की बात करे तो इस बाइक की प्राइस 2,40000 लाख से 2,60000 तक की शो रूम प्राइस है। येसे कई नये – नये कार की जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।
इसे भी पढ़े :-Maruti Suzuki लेकर आया है धासु इलेक्ट्रिक कार जो सभी SUV को देगी टक्कर, जाने फीचर
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अंकित सिंह है और मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहे |