Honda SC e :हेल्लो दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै बात करने वाला हु Honda इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की पत्ता साफ़ कर सकती है| और यह सबसे अधिक रेंज देने वाली बाइको में सामिल होने वाली है | और यह गाड़ी का बहुत कंपनियों से कम्पेयर कर लिया गया है | जो की OLA व Ather को देगा चुनौती |और यह बाइक इनको पीछे छोड़ सकता है |
Table of Contents
Honda Activa EV इलेक्ट्रिक स्कूटर
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में आज काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड मौजूद भी हैं जो की काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है | जो की देशो और विदेशों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में काफी तेजी में है| और जिसमे Honda भी शामिल होने जा रहा है जो की Honda बहुत पहले से ही फेमस है और Honda का देश में ICE यानी पेट्रोल एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है | और बहुत लोगो को सबसे ज्यादा पसंद करते है
अब कंपनी अपने इस एक्टिवा स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर के अवतार में लॉन्च करने जा रहा है और यह बहुत जल्द भारतीय बाजार में आ जायेगा | और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सबसे लम्बीं रेंज देती है जो की इसमें काफी एडवांस फीचर भी दिया जाएगा | जो की इस गाड़ी को काफी खास बनाता हैं।
Honda SC e का इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा सबसे ज्यादा रेंज
हालही में हुए जापान मोबिलिटी शो में Honda मोटर कंपनी ने अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर व्हीकल को दिखाया | जिनमे से एक था SC e कॉन्सेप्ट । इस कांसेप्ट को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के लिए डिज़ाइन किया है और इसमें दमदार परफॉरमेंस के साथ रेंज भी मिलता है और कंपनी ने जो कांसेप्ट दिखाया वो केवल 75 किलोमीटर की रेंज के साथ 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देता है और लेकिन इसका अपडेट मॉडल 250 किलोमीटर की रेंज के साथ 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे सकता है। और कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना अधिक रेंज के साथ स्पीड भी नहीं देती है जो की यह एकलौती इलेक्ट्रिक स्कूटर है |
इस समय में भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट दुनिया में सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है जिसके चलते सबसे ऑटोमोटिव ब्रांड जैसे की TVS, Bajaj और Hero अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। और कुछ नए स्कूटर भी आये हैं जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर व्हीकल इंडस्ट्री में जो अब मार्केट पर राज कर रहे हैं जैसे की OLA व Ather एनर्जी है |
Honda SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर
इस नए Honda SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत से एडवांस फीचर देखने को मिलेगा | जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक को काफी ज्यादा बढ़िया बनता है। इसमें एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल में है और बिलकुल नए डिज़ाइन के व्हील, LED लाइट, LED फ्रंट कनेक्टेड डे टाइम रनिंग लाइट, LED इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक, ड्यूल बैटरी सेटअप, फास्ट चार्जर और भी बहुत से फीचर दिया गया है जो की इसका कोई टक्कर नहीं कर सकता है|
Honda SC e लांच डेट
Honda ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है जो की लेकिन ऐसे उम्मीद की जा रही है की इसको जापानीज ब्रांड अगले साल लॉन्च कर देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के साथ ग्लोबल मार्केट के लिए डिज़ाइन किया गया है और ये यूरोप में भी लॉन्च होगी है । और Activa के इलेक्ट्रिक स्कूटर अवतार का लोगों को काफी लम्बे टाइम से इंतज़ार है। जहाँ देश में Ather और Ola Electric का बोलबाला चल रहा है |
वहीं Honda अपने शानदार डिज़ाइन और हाई परफॉरमेंस मोटर और बैटरी पर दबा कर रही है। जो की इसके टक्कर में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर नही है यह सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर में होगी| ऐसे को नये – नये स्कूटर जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।
इसे भी पढ़े :-Royal Enfield जैसी बुलेट को धुल चटाने आ गया Honda CB 350 सिर्फ 7,500 की किस्त में, आज ही ले जाये घर !
इसे भी पढ़े :-Hero Xtreme 125R एक ऐसी बाइक को लांच करने वाली, जो काफी तगड़ी फीचर्स और लो बजट में मिलने वाली !
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अंकित सिंह है और मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहे |