KTM की हालत ख़राब कर रही Yamaha R15 की ये सुपरहिट बाइक बवाल फीचर के साथ, जाने कीमत

Yamaha R15: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै आपको बताने वाला हु यामाहा के एक ऐसे बाइक के बारे में जो KTM की हवा ख़राब कर रही है . और इस बाइक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और मै आपको बता दू की यह बाइक आपके सुपरहिट बाइक साबित हो सकती है अगर आप इस को लेना चाहते है तो इसकी सारी जानकारी निचे आर्टिकल में दिया गया है –

Yamaha R15 V4

आज मै आपको बताने वाला हु की इस नए साल के मौके पर अगर आप भी अपनी शुरुआत एक रेसिंग बाइक के साथ करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. यामाहा r15 v4 एक बहुत बढ़िया बाइक है.जो आपके लिए बहुत ही सुपरहिट बाइक साबित हो सकती है . जो 2 लाख के बजट में एक रेसिंग बाइक के रूप में बहुत अच्छी साबित होती है. यह बाइक अपने डिजाइन और लुक के कारण भारतीय युवा बहुत जादा ही पसंद करते है.और यह बाइक 155 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बेहतरीन रेसिंग बाइक मानी जाती है |

Yamaha R15 V4 Feature

Yamaha R15 V4 बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत सारे डिजिटल फीचर दिए गए हैं जैसे तीन से चार इंच की डिस्प्ले उसके अंदर डिजिटल ट्रिप मीटर,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट, डबल हॉर्न, गैर पोजीशन इंडिकेटर, समय देखने के लिए क्लॉक और बहुत से फीचर इस बाइक में दिए गए है जिनका लाभ आप इस बाइक को खरीद कर प्राप्त कर सकते है |

Yamaha R15 V4 इंजन

-Yamaha R15

इस पावरफुल बाइक की बात करे तो इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें आगे की तरफ 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्ट इंजन दिया जाता है. जो इस बाइक तो टॉप स्पीड की छमता प्रदान करती है और यह इंजन 10000 rpm पावर 7,500 आरपीएम पर 14.2nm पिक टॉर्क पावर देता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए है जिसको चलने में आसानी होती है |

Yamaha R15 V4 मायलेज

अगर हम इस बाइक के मायलेज की बात करे तो इस बाइक में इस बाइक को 55.20 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देने की छमता है और इसमें 1 लीटर की टंकी दी जाती दी जाती है |

Yamaha R15 V4 Suspension And Brake

यामाहा R15 V4 की बात करे तो इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए सामने की तरफ 37mm अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर रेयर मोनो शौक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए आगे की ओर 282mm सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 220mm का सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया है |

Yamaha R15 V4 का दाम

यामाहा R15 V4 सुपर बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत दिल्ली में 2,12,010 रुपए तक मिल जाती है . और यह बाइक एक राइटर के लिए बहुत शानदार बाइक साबित हो सकती है. बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और आठ कलर विकल्प के साथ आती है. जिसमें ब्लू कलर बहुत फेमस कलर है. और इस बाइक का कुल वजन लगभग 142kg का है | जो बाइक को एक शानदार लुक प्रदान करती है |ऐसे को नये – नये बाइक की जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।

इसे भी पढ़े :-Hero Xoom 160 स्कूटर अब हौंडा को टक्कर देने आ रही नए फीचर्स के साथ, लुक से मचाया धमाल !

Leave a Comment

देखे