Car Discount:हैलो दोस्तों अगर आप भी फॉक्सवैगन के कारों के है शौकीन तो फॉक्सवैगन ने 2024 के नए साल के स्वागत मे अपने फैंस के लिए लाई है बहुत बड़ी डिस्काउंट और नए साल के पहले महीने यानि जनवरी महीने मे अनाउन्स भी कर दिया है । और इस बम्पर डिस्काउंट के चलते अब आप सभी को मिलेगी 4.20 लाख रूपये तक का फायदा जो एक अपने आप मे बहुत बड़ी अमाउन्ट है । कंपनी अपने सबसे बेहतरीन तीन मॉडल virsut sedan , टाईगुन suv और तिगुआन suv पर यह स्पेशल ऑफर लेके आई है। दोस्तों अगर आप इन तीनों में से आपको कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप थोड़ा जल्द लेने की कोशिश करे क्योंकि यह ऑफर केवल जनवरी यानि 31 जनवरी तक ही सीमित है । अगर आप लेना चाहते हैं तो आइए हम आपको इन पर छूट की बात करते हैं।
Car Discount:वर्टूस पर ऑफर
- टाइप डिस्काउंट
- कैश डिस्काउंट ₹ 95,000 हजार
- एक्सचेंज बोनस ₹ 25,000 हजार
- कॉर्पोरेट बोनस ₹ 19,000 हजार
- स्पेशल डिस्काउंट ₹ 28,000 हजार
- टोटल ₹ 167,000 लाख
कंपनी अपनी सेजान वर्टूस पर इस महीने लाई है स्पेशल छूट जो की कुछ इस प्रकार है जो कुल मिलाकर 167,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 95,000 रुपए का आपको कैश डिस्काउंट, और 25,000 रुपए का आपको एक्सचेंज बोनस, 19,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस और 28,000 रुपए का आपको स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है । दोस्तों इस छूट का आप जल्दी फायदा उठायें क्योंकि यह कुछ लिमिट समय के लिए ही है।
इंजन पावर और माइलेज
दोस्तों इसमे डीएसजी के साथ वर्टूस जीटी सेडान 148 बीएचपी का पावर और 250 एनएम का पॉवर जेनरेट करता है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल कारों में से एक बनाता है। और कंपनी का दावा है कि यह 19.62 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है जो ARAI प्रमाणित है।
वैरिएंट्स और इंजन
Volkswagen Virtus (फॉक्सवैगन वर्टूस) को दो व्यापक वैरिएंट्स – डायनैमिक और परफॉर्मेंस लाइन में पेश की जाती है। इस सेडान में फॉक्सवैगन की TSI टेक्नोलॉजी मिलती है। और वर्टूस डायनैमिक वैरिएंट में 1.0-लीटर टीएसआई इंजन मिलता है और जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क के साथ जोड़ा गया है। यह 111 hp का पावर आउटपुट और 178 Nm का अधिकतम पॉवर जेनरेट करता है। जबकि परफॉर्मेंस वैरिएंट 1.5-लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (एसीटी) के साथ 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ आता है|
Car Discount:टाइगुन SUV पर ऑफर
- टाइप डिस्काउंट
- कैश डिस्काउंट ₹ 100,000 लाख
- एक्सचेंज बोनस ₹ 35,000 हजा
- कॉर्पोरेट बोनस ₹ 25,000 हजार
- स्पेशल डिस्काउंट ₹ 31,000 हजार
- टोटल ₹ 191,000 लाख
बात करें फॉक्सवैगन टाइगुन SUV को कंपनी इस पर 191,000 का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 100,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 35,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 25,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस और 31,000 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट शामिल है। और जल्दी फायदा उठाएं | और आप सभी के लिए है
इंजन और पावर
टाइगुन को कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है और इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा। टाइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर TSI और दूसरा 1.5 लीटर TSI Evo का मिलता है। पहला इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 115 PS का अधिकतम पावर देता है और 178 Nm का पीक जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 150 PS का अधिकतम पावर देता है और 240 Nm का पीक जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
इंटीरियर और फीचर्स
टाइगुन एसयूवी का इंटीरियर अपने बाकी प्रतिद्वंद्वियों के लिए चुनौती पेश करता है। और हाई ड्राइविंग सीट पोजिशन, रियर सीट के लिए पर्याप्त स्पेस और अच्छे सीट कुशन मिलते हैं। इसमें 385 लीटर का ही बूट स्पेस दिया गया है जो इसके बाकी प्रतिद्वंदी जैसे क्रेटा, सेल्टोस और हैरियर की तुलना में छोटा है। फॉक्सवैगन ने टाइगुन के फीचर्स पर खास ध्यान दिया है जो भारतीय ग्राहक द्वारा बहुत पसंद किया जाने वाला कार है।एसयूवी के अंदर डुअल-टोन इंटीरियर एक डिजिटल कॉकपिट के साथ प्रीमियम लुक देता है। इसमें एक ऑल-डिजिटल 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10-इंच का मेन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलता है और यह एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।तो इसमें एक स्पोर्टी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कमांड, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, ऑटो एलईडी हेड लाइट्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलते हैं, जो कि वेरिएंट्स पर निर्भर करता है।
Car Discount: तिगुआन SUV पर ऑफर
- टाइप डिस्काउंट
- कैश डिस्काउंट ₹ 75,000 हजार
- एक्सचेंज बोनस ₹ 75,000 हजार
- कॉर्पोरेट बोनस ₹ 100,000 लाख
- स्पेशल डिस्काउंट ₹ 84,000 हजार
- सर्विस पैकेज ₹ 85,999 हजार
- टोटल ₹419,999 लाख
इस तरह कंपनी टिगुआन SUV पर इस महीने धमाकेदार 419,999 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। और इस पर 75,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 75,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 100,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस, 85,999 रुपए का 4 साल का सर्विस पैकेज और 84,000 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट शामिल है। और जल्दी फायदा उठाएं | और आप सभी के लिए है|
फीचर्स
इस एसयूवी कार में जेस्चर कंट्रोल, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, वियना लेदर सीट्स, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिया हैं।
इंजन और पावर
नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition SUV में पावर के लिए 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 187 bhp का पावर और 320 Nm का पीकपिच्कुप पॉवर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें Volkswagen का 4 Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है। इसी तरह की मजेदार खबरों के लिए हमें thetazanews.com पर फालो करे |
इसे भी पढ़े :-Oppo Reno 11Phone:ओप्पो आपके लिए लेकर आया है,प्रीमियम स्मार्टफोन, डिस्प्ले और कैमरा देख दंग रह जाएंगे!
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अजय पटेल है और मै वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है । मैं 2 साल से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहेजिससे आप लोग हमसे जुड़े रहे |