Realme V50, Realme V50s Launch Date in India: रियलमी फैन्श का इंतेजार जल्द ही होने वाला है खत्म क्यों की Realme V50 और Realme V50s चीनी मार्केट मे लॉन्च हो चुका है और जैसा की हम जानते है की Realme एक चीनी कंपनी है तो ये पहले चीन मे और फिर भारत मे लॉन्च होता है | अगर दोस्तों आपको Realme V50 और Realme V50s के बारे मे कोई भी जानकारी चाहिए तो एस पोस्ट को पूरा पड़े |
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले ये बता दे की ये दोनों ही फोन एक ही है और इनका स्पेसिफिकैशन भी एक ही है बस इनमे अंतर नेटवर्क कनेक्टिविटी का है । बता दे की Realme V50 कैरियर वर्ज़न(carrier version) है और Realme V50s अनलॉक वैरिएंट(unlocked variant) है ।
Table of Contents
क्या है कैरियर वर्ज़न और अनलॉक वैरिएंट का मतलब ?
दोस्तों मोबाईल का कैरियर वर्ज़न किसी खास सिम के लिए डिजाइन कीये जाते है जैसे – अगर आप जिओ मोबाईल का प्रयोग करते है तो आपको पता होगा की आप उसमे सिर्फ जिओ का सिम ही चला सकते है । अगर आप उनके किसी और कंपनी का सिम लगाओगे तो वो काम नहीं करेगा
अनलॉक वैरिएंट का मतलब होता है आप मोबाईल मे किसी भी कंपनी का सिम प्रयोग कर सकते हो ।
Realme V50, Realme V50s Display
Realme स्मार्ट फोन को देखते हुए हम ये कह सकते है की Realme V50, और Realme V50s का स्क्रीन काफी अच्छा है फिर भी हम आपको बात देते है इसमें 6.72 इंच का एक बड़े साइज का IPS डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है | जिसका रेजोल्यूशन 1080*2400 और पिक्सल डेंसीटि 392 ppi का है | एस फोन मे 680 Nits का स्क्रीन ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass 5 का स्क्रीन सुरक्षा दिया गया है | साथ ही इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 180 Hz का Touch Sampling Rate, पंच-होल डिस्प्ले के साथ दिया गया है |
Realme V50, Realme V50s Camera
Realme स्मार्ट फोन मे कैमरे को देखे तो ये एक डिसेन्ट सी कैमरा फोन प्रवाइड करते है | चलिए Realme V50 और Realme V50s के कैमरा की बात कर लेते है इसमें 13 MP का वाइड ऐंगल प्राइमरी कैमरा और 8 MP सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है | इसमें एलईडी फ्लैशलाएट भी उपलब्ध है | इसमें आप 1080p @ 30 fps तक की विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है |
Realme V50, Realme V50s Processor
Realme के आने वाली Realme V50 और Realme V50s मे हमे Mediatek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर मिलेगा | जो की अच्छी-खासी गेमिंग और Multitasking बिना किसी रुकताव के साथ कर सकता है | यह एक 5G फोन होने वाला है | तो आप लोग 5G अनलिमिटेड का भी लाभ ले सकते है |
Realme V50, Realme V50s Battery & Charger
Realme के एस आगामी फोन मे आपको 5000 mAh का लोंग लास्टिनग बैटरी लाइफ मिलेगी जिससे आप लगभग 4-5 घंटे की गेमिंग और 11 से 12 घंटे नॉर्मल एस्तेमाल कर सकते है | इसमें हमे चार्जिंग के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे आपका फोन जल्द ही चार्ज हो जाएगा | इसमें आपको चार्जिंग के लिए USB Type-C Port दिया गया है |
Realme V50, Realme V50s Launch Date in India
Realme कंपनी के तरफ से Realme V50 और Realme V50s को ये कब तक भारतीय मार्केट मे कट लॉन्च करेंगे एसकी कोई सटीक जानकारी हमे नहीं है | लेकिन हमे कई फेमस टेक्नॉलजी वेबसाइट से थोड़ी जानकारी मिली है की ये फोन हमे लगभग मार्च 2024 तक लॉन्च हो जाए |
इसे भी पढ़े – Government warns Samsung users!:सरकार ने Samsung यूजर को दी भारी चेतावनी ।
Realme V50, Realme V50s Price in India & Colour
Realme के इस नए स्मार्टफोन Realme V50 और Realme V50s के दाम के बारे मे कहे तो हमे कोई पुकता जानकारी हासिल नहीं है फिर भी हम एसके प्राइस का एक अनुमान लगा सकते है | क्यों की ये स्मार्ट फोन चीन मे लॉन्च हो गया है और चीन मे एस स्मार्ट फोन की कीमत 1,199 CNY मे लॉन्च हुआ है तो हम इसे भारतीय रुपये मे लगभग ₹14,100 के आसपास देख सकते है | और ये स्मार्ट फोन हमे Purple dawn और Midnight Black रंग मे मिलेगा |
Realme V50 के मुख्य स्पेसिफिकेशंस
Processor – MediaTek Dimensity 6100 Plus | 6 GB
Display – 6.72 inches (17.07 cm)
Rear camera – 13 MP + 2 MP
Selfie camera – 8 MP
Battery – 5000 mAh
Realme V50, Realme V50s का इन फोन से होगा टक्कर
Realme के इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय मार्केट मे लॉन्च होते ही एसकी टक्कर पहले से मैजुड़ स्मार्टफोन से होगा क्योंकी 2023 मे काफी सारे स्मार्ट फोन लॉन्च हो चुके है जैसे की Realme narzo 60X , IQOO | इसका टक्कर Oppo Reno6 से भी हो सकती है और आने वाले स्मार्टफोन यानि की 2024 के स्मार्ट फोन जो की अभी तक लॉन्च नहीं हुऐ है जैसे की Redmi 13C 5G और Samsung Galaxy A15 5G से भी हो सकती है टक्कर |
आप को यह Realme V50, Realme V50s Launch Date in India लेख कैसा लगा | उम्मीद है की आप को Realme V50, Realme V50s की पूरी जानकारी मिल गई होगी | अगर आप को यह लेख पसंद आया तो प्लीज आप इस खबर को अपने Realme फैन्स दोस्तों तक शेयर करे | इसी तरह की ढेर सारी न्यूज पढ़ने के लिए Thetazanews24 से जुड़े रहिए |
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम बृजेश है और मै वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं चार साल से एजुकेशन के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा