One Plus 12: जिस फोन का इंतजार 11 मुल्कों के लोग कर रहे थे, अब वह भारत मे हुआ लॉन्च:

One Plus 12: जी हाँ दोस्तों अगर आप भी वन प्लस लवर हैं तो अब One plus 12 5g अपने स्मार्ट डिस्प्ले,धांसू लुक के साथ अब मार्केट मे आ गया है। वैसे आपके मन मे बहुत सवाल होंगे की कैसा फीचर्स है,कैसा बैटरी बैकअप है, कैसा डिस्प्ले है, इसमे क्या प्रोसेसर है इस सब का जवाब जानने के लिए लास्ट तक बने रहिए।

One Plus 12:

वन प्लस अपने वन प्लस 11 के बाद, अब वन प्लस 12 अपने 121 ग्राम के हल्के वजन के साथ लॉन्च कर ही दिया । वन प्लस 12 आपको फ्लैट स्क्रीन , अमेजिंग लुक और थ्री रियर कैमरा के साथ मिलेगा।

साथ ही इसमे snapdragon8 gen 3 प्रोसेसर, 5400 mah की बैटरी इसके साथ 100 w की फास्ट वायर लेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो चुका है इसकी शुरुवाती कीमत आपको मार्केट मे 69,999 से स्टार्ट होगी । आइए इसके डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे विस्तार से जानते हैं।

वन प्लस 12 गजब की डिस्प्ले

oneplus 12 display

इस सीरीज मे, इसका डिस्प्ले साइज़ वन प्लस 11 के कम्पेयर मे आपको थोड़ा बढ़ा दिया गया है। इसमे आपको गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.82 इंच की 2k एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जबकि वन प्लस 11 मे 6.7 इंच का डिस्प्ले था। इसकी क्वालिटी की बात करे तो यह काफी अच्छा है इसके इनडोर, आउट डोर, लाइटिंग कन्डिशन मे 4500 निट्स की इसमे पीक ब्राइटनेस है।

डिस्प्ले बहुत ही ब्राइट है। यह यू ट्यूब पे 160 p पे HDR सपोर्ट करता है। इसमे डॉल्बी विजन widewine एल1 का सर्टिफिकेशन्स भी है । इसमे वन प्लस वालों ने हाइपर रेडरींग और पी1 चिप दिया है जो डिस्प्ले की क्वालिटी को और ज्यादा बढ़ देता है जिससे आपको और ज्यादा खूबसूरत अनुभव मिले।

One Plus 12 स्टोरेज

oneplus 12 storage

यह आपको दो रैम वैरियंट के साथ मार्केट मे देखने को मिल जाएगा। जिसमे एक 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी का स्टोरेज है और एक दूसरा 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज के साथ आता है । जिसमे दोनों की कीमत अलग-अलग है।


One Plus 12 की फीचर्स:

oneplus 12 feature

इसमे मल्टीटास्किंग तो बेहद ही स्मूथ है जिसमे आपको एप्प के बीचों के बीच की स्विच बहुत ही ज्यादा फास्ट मिलेगा। इसमे आपको साइड मे एक अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है जिससे आप मोबाईल को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमे नीचे के साइड मे सिम स्लॉट भी दे रखा है।

इसके स्पीकर की बात करें तो इसमे स्टीरिओ है जो एक दम क्लियर ,लाउड है इसमे कोई दिक्कत नहीं है इसमे भी डॉल्बी एटमों सपोर्ट है।

इसमे अंडर फिंगर प्रिन्ट डिस्प्ले दिया है जो बहुत ही फास्ट एण्ड स्मूथ है।

One Plus 12 की गजब की कैमरा

इसमे दोस्तों ट्रिपल कैमरा सेटप दिया है और इसका मॉड्यूल सर्कुलर है जो की वन प्लस की तरह ही है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स मे थोड़ा चेंज किया गया है। जिसमे मेन कैमरा 50mp sony lyt-808 और दूसरा 49mp का ultrawide कैमरा और तीसरा 64mp का telephoto कैमरा के 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया गया है। इसके फ्रन्ट मे 32mp का sony imx615 कैमरा दिया गया है।

One Plus 12 की प्रोसेसर

इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमे Snapdragon 8 gen3 का प्रोसेसर है जो अब तक का फसटेस्ट प्रोसेसर है। जब की वन प्लस 11 मे snapdragon8 gen2 था जिसमे आपको वन प्लस 12 मे 11 का उपग्रेड चिप दिया गया है। इसमे कोई संदेह नहीं है की यह एक पावर फूल सालिड प्रोसेसर है। लेकिन इसका पता तो गेमिंग से ही पता चलता है जो आप खेलकर अनुभव करेंगे। जो एकदम मक्खन की तरह चलेगा।

One Plus 12 की धांसू बैटरी:

oneplus 12 battery

इसमे बैटरी बहुत ही धांसू दी गई है . जिसमे आपको 5400 mah की बैटरी दे रखी है जबकि वन प्लस 11 मे केअवल 5000 mah का ही बैटरी दे रखी थी। इसके यूज करने के बाद आपको पता चलेगा की इसका बैटरी बैकअप बहुत ही सालिड है।
इसमे आपको 100 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी दिया जिसमे आपको 29-30 मिनट मे इस फोन का चार्ज फूल हो जाता है।

One Plus 12 की भारत मे कीमत

इसमे आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज फोन की कीमत 64,999 से शुरू है और वहीं 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 से शुरू है। यह आपको 30 जनवरी से अमेजॉन पे खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़े :Xiaomi 14 का यह 5G स्मार्टफ़ोन आते ही धमाल मचा दिया| और यह ओप्पो, विवो जैसी कंपनियों को टक्कर देगा !

इसे भी पढ़े : Honda SC E के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखके OLA और ATHER जैसी कंपनियों के छुटे पसीने ,टॉप रेंज 250km !

Leave a Comment

देखे