मार्केट में बवाल करने आ गई Tata Altroz Facelift, फीचर्स और धांसू लुक देखकर आपके होश उड़ जाएँगे

Tata Altroz Facelift: हैलो दोस्तों आप लोगों मेरे नए आर्टिकल मे फिर से स्वागत है आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ Tata Altroz Facelift कार विथ राइड मोड स्पेशल एडीसन। जैसा की दोस्तों आप टाइटल और थमलेन से समझ ही गए होंगे की आज हम Tata Altroz Facelift के अपडेट के बारे मे बात करेंगे। Tata Motors ने अपने पुराने कार की लोगों के द्वारा बताए गए कमियों को दूर कर मार्केट मे उसका न्यू वर्ज़न लॉन्च कर दिया है.

आइए आज हम इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं की आपको अब कितनी प्राइज़ देनी पड़ेगी, क्या आपको चेंज देखना पड़ेगा, आपको क्या फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स मैलेज, इन डीटेल सबके बारे मे बात करेंगे, दोस्तों ताकि अंत तक आपको एक क्लेयर आइडिया मिल जाए, अगर आप को इसके बारे में और भी जानकारी चाहिए, तो निचे मेरे इस आर्टिकल में हमारे साथ पूरा बने रहिये, तो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |

ऐसा ही कुछ एक बार फिर होने वाला है, क्योंकि बहुत जल्द Tata Motors अपनी लोकप्रिय कार का नया वेरिएंट टाटा अल्त्रोज़ Facelift भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस कार के लॉन्चिंग की तैयारियां कंपनी ने शुरू भी कर दी हैं और कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक ये कार भारतीय मार्केट में पेश कर दी जाएगी। तो आइए जानते हैं टाटा अल्त्रोज़ Facelift के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में बात करेंगे |

Tata Altroz Facelift धांसू फीचर्स

-Tata Altroz Facelift

आपको बता दें कि टाटा अल्त्रोज़ Facelift को कई आधुनिक और जबरदस्त फीचर्स से लैस करके मार्केट में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके इंटीरियर केबिन में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसमें डैशबोर्ड के सेंटर में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की संभावना है। वहीं इसके अलावा Tata Altroz Facelift में 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।और पहले से ही सबको पता है की टाटा मोटर्स ने हम लोगों को क्या-क्या दिया है 

Tata Altroz Facelift पॉवरफुल इंजन

इसके इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, टाटा अल्त्रोज़ Facelift में क्रमशः 88bhp और 110bhp जनरेट करने वाले 1.2L NA पेट्रोल और 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन को जारी रखा जा सकता है, हैचबैक सीएनजी पॉवरट्रेन के साथ भी उपलब्ध होगी, जिसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मौजूदा मॉडल वाले ही रह सकते हैं, जिसमें 6-स्पीड डीसीटी शामिल हैं,

टाटा अल्त्रोज़ Faceliftके लॉन्च के बाद टाटा मोटर्स अल्ट्रोज रेसर को भी पेश करने की योजना बना रही है, जिसे पहले ही 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेश किया जा चुका है, यह हैचबैक का ज्यादा स्पोर्टियर और पॉवरफुल वर्जन होगा, लेकिन अल्ट्रोज रेसर के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होना बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि यह 120bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन यह 125bhp, 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन से लेस हो सकती है|

Tata Altroz Facelift कीमत

बता दें कि Tata Altroz Facelift की कीमत को लेकर अबतक कंपनी ने कुछ साफ जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस धांसू कार को 6.50 लाख रुपए “एक्स शोरुम” से लेकर 8.50 लाख रुपए “एक्स शोरुम” तक की कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े :- Mahindra Bolero करेंगी सबकी बोलती बंद धाकड़ फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ, जाने कीमत

Leave a Comment

देखे