Suzuki V-Strom 800DE: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै बात करने वाला हु की Suzuki कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नई बाइक को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी है , और सुजुकी की यह बाइक लांच होते ही मार्केट में काफी तेज़ी से तहलका मचाने वाली बाइक है , इस बाइक में आपको प्रीमियम लुक और नई फीचर्स के साथ दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है , इस कंपनी की बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है , सुजुकी की इस बाइक का नाम V-Strom 800DE है.
इस बाइक में आपको बहुत से नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेंगे ,जिससे इस बाइक को लेने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है , और इस बाइक में आपको सभी बाइक से काफी अलग डिज़ाइन देखने को मिलेगा , सुजुकी हमेसा से अपनी बाइक को काफी प्रीमियम और शानदार बाइक बनाने की कोशिश करता है , जिससे यह कंपनी लोगो के दिलो पर राज करती है , आइये Suzuki की V-Strom 800DE इस बाइक की डिटेल्स के बारे में जानते है।
Table of Contents
Suzuki V-Strom 800DE Features
इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में दमदार फीचर्स दिया गया है , इस बाइक में आपको BS VI 2.0 के साथ ड्यूल चैनल एबीएस , स्पीडमीटर ,ओडोमीटर ट्रिपमीटर , टैकोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज सिस्टम ,स्टैंड अलार्म , डिजिटल क्लॉक , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , पीलिओन सीट , टेल लाइट , और भी बहुत से फीचर्स सुजुकी के V-Strom 800DE इस बाइक में देखने को मिलेंगे।
Suzuki V-Strom 800DE Specification
इस बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस बाइक में आपको 776 cc की बाइक है, और इसमें आपको 3 मोड दिया गया है , एबीएस , डबल डिस्क , फ्रंट सस्पेंशन में इनवर्टेड टेलीस्कोपिक क़्वाल स्प्रिंग आयल डम्पिङ ,रियर सस्पेंशन में लिंक टाइप ,क़्वाल स्प्रिंग आयल डम्पिङ का इस्तेमाल किया गया है , और फ्रंट व्हील साइज 21 inch, रियर व्हील साइज 17 inch रेडियल टायर्स दिया गया है , एलइडी लाइट देखने को मिलेगा , इलेक्ट्रिक स्टार्टिंग , ड्यूल चैनल एबीएस , और भी बहुत से नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेंगे सुजुकी की इस बाइक में।
Suzuki V-Strom 800DE Engine
इस बाइक की इंजन की बात करे तो इस बाइक का इंजन काफी पावरफुल इंजन लगाया गया है , इस बाइक में 4 सिलिंडर के साथ इंजन एयर आयल कूल्ड 776 cc के इंजन में दिया गया है , पैरलल ट्विन लिक्विड कूल्ड DOHC भी दिया गया है जो की 84.3 PS @ 8500 rpm, 142 PS @ 10000 rpm का टार्क जनरेट करता है, और वही इसकी वेट की बात करे तो इसका कर्ब वेट 230 kg का है , इसमें आपको 6 गियर दिया गया है। जो की काफी बेहतरीन परफॉरमेंस निकाल कर आपको देगा।
Suzuki V-Strom 800DE Mileage
इस बाइक की माइलेज की बात करे इस बाइक की माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर निकाल कर आपको देगा , और वही इसकी फ्यूल टैंक की बात करे तो इस बाइक की फ्यूल टैंक 20 लीटर का है , जो की काफी बड़ी टंकी है ,
Suzuki V-Strom 800DE Price
इस बाइक की प्राइस की बात करे तो इस बाइक की प्राइस ₹ 11,00,000 – ₹ 12,00,000 एक्स शोरूम प्राइस है, सुजुकी की इस बाइक की लॉन्चिंग की बात करे तो इसी साल 2024 फरवरी महीने में लांच किया जायेगा।
इसे भी पढ़े :- Volvo की नई कार जल्द ही लांच होगी, फीचर्स देखकर आपके पसीने छूट जाएँगे
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अंकित सिंह है और मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहे |