550km की रेंज लेकर Altroz EV को टक्कर देने आई Pravaig DEFY Electric SUV, जाने गजब के फीचर और कीमत

Pravaig DEFY Electric : हैलो दोस्तों आप लोगों मेरे नए आर्टिकल मे फिर से स्वागत है आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ Pravaig DEFY Electric SUV कार विथ राइड मोड स्पेशल एडीसन। जैसा की दोस्तों आप टाइटल और थमलेन से समझ ही गए होंगे की आज हम Pravaig DEFY Electric SUV कार खतरनाक रेंज के बारे में बात करेंगे, जो इस प्रकार है ,शानदार Pravaig DEFY Electric SUV कार

आइए आज हम इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं की आपको अब कितनी प्राइज़ देनी पड़ेगी, क्या आपको चेंज देखना पड़ेगा, आपको क्या फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स मैलेज, इन डीटेल सबके बारे मे बात करेंगे, दोस्तों ताकि अंत तक आपको एक क्लेयर आइडिया मिल जाए, अगर आप को इसके बारे में और भी जानकारी चाहिए, तो निचे मेरे इस आर्टिकल में हमारे साथ पूरा बने रहिये, तो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |

Pravaig DEFY Electric SUV भारत के मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के बाद अब सभी कंपनियों ने पेट्रोल डीजल गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर लिया है। सभी कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने में लगी हुई हैं। इसमें बड़ी और चर्चित कंपनियों से लेकर कई नई कंपनियां भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक वाहनों के भारतीय मार्केट में पेश कर रही है।

आज हम आप लोग को ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक SUV के बारे में बताने जा रहे हैं, जो की रेंज से लेकर लुक और फीचर्स तक के मामले में Altroz EV को भी मात देने की ताकत रखती है। इसका नाम है – Pravaig DEFY Electric SUV, जिसमें आपको दमदार रेंज के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं Pravaig DEFY Electric SUV के बारे में ?

Pravaig DEFY Electric SUV के फीचर्स

आप लोगों को बता दें कि Pravaig DEFY Electric SUV में आपको कई जबरदस्त और धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस कार में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, एलइडी डिस्पले, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, किलेस एंट्री, नेवीगेशन बटन, बूट स्पेस, साइड इंडिकेटर, साइड मिरर, बैकलाइट जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। जो की अभी तक इलेक्ट्रिक कार में इतना बढ़िया फीचर्स नही दिया गया है|

Pravaig DEFY Electric SUV बैटरी और रेंज

इस कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 90.9kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है और ये बैटरी इसे 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है प्रेवेग के को-फाउंडर धवल खुल्लर ने बात चीत में बताया कि,  इस एसयूवी की ड्राइविंग रेंज 550 किलोमीटर है ये एसयूवी महज 5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा  है , इसकी बैटरी महज आधे घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है

Pravaig DEFY Electric SUV चार्जिंग

आपको बता दें कि Pravaig DEFY Electric SUV चार्जिंग के लिए धवल का कहना है कि, इसे सामान्य घरेलू 15 एम्पीयर के सॉकेट से भी कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है, लेकिन इससे बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 15 से 16 घंटे का समय लगेगा, वहीं 7.2kW वॉल सॉकेट के चार्जर से कनेक्ट करने पर ये एसयूवी 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, लेकिन वॉल सॉकेट के लिए आपके घर में थ्री-फेज़ कनेक्शन होना जरूरी है, चूकिं ये एसयूवी सीसीएस-2 प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है,  इस इलेक्ट्रिक कार को कई तरीके से चार्ज किया जा सकता है, ये एसयूवी 150kW के डीसी सेट-अप से भी चार्ज हो जाती है

Pravaig DEFY Electric SUV इस कार मुकाबला

इस नई Pravaig DEFY Electric SUV को भारत में 39.50 लाख रुपये की “एक्स-शोरूम” शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, इसके लिए प्री-बुकिंग 51,000 रुपये की टोकन राशि के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन खुली है, यह BYD Atto 3 और Volvo XC40 Recharge जैसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने की क्षमता रखती है

Pravaig DEFY Electric SUV की कीमत

इस नई Pravaig DEFY  Electric SUV को भारत में 38.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है|

इसे भी पढ़े :-बड़े ऑफर के साथ लगा इन कार स्विफ्ट -वेगनआर को  झटका, शोरूम में लगा Car Offer का मेला जल्द ही बुक करे

Leave a Comment

देखे