Mahindra Bolero करेंगी सबकी बोलती बंद धाकड़ फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ, जाने कीमत

Mahindra Bolero Z6 : हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै आपको बताने वाला हु की Mahindra कंपनी अपनी एक नई कार को लेकर इन दिनों काफी तेज़ी से चर्चाओं में बना है महिंद्रा की इस कार की नाम Bolero Z6 है , यह कार इन दिनों लोगो के दिलो पर छाई है , इस नई जनरेशन की कार भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है , जिससे लोग काफी ज्यादा उतावले हो रहे  इस कार को लेने के लिए , फ़िलहाल इस समय महिंद्रा के पास  एक  SUV है , जो इन दिनों मार्केट में धमाल मचा रही है, अपनी लुक से।

Mahindra Bolero Z6

महिंद्रा कंपनी एक बहुत बड़ी और जानी मानी कंपनी है , मार्केट में इस कंपनी के कार पर लोग काफी ज्यादा भरोसा करते है ,और इसकी प्रोडक्ट को काफी ज्यादा ख़रीदा  करते है , महिंद्रा की यह कार बोलेरो की अपडेट मॉडल को लांच करने की पूरी कोशिश हो रही  है ,इस कार में आपको बहुत से एडवांस फीचर्स के साथ नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है  , महिंद्रा की यह कार बहुत सी कार को टक्कर देनी वाली  है।

Mahindra Bolero Z6 Features

महिंद्रा बोलेरो की इस कार की फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको BS6 के साथ एक बड़ी से touch screen display देखने को मिलेंगे , इस कार की डिज़ाइन काफी नई देखने को मिलेंगे , इसमें आपको  LED , Tripmeter, Tachometer, Speedmeter डिजिटल देखने को मिलेगा , और Tailight, halogen, 4 channel ABS (Antilock Breaking System) ,Power Windows Front, Multi-function Steering Wheel, Automatic Transmission Type , Height Adjustable Driver Seat , Power Windows-Front , Power Windows-Rear , Remote Horn & Light Control और भी बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे इस कार में आपको।

Mahindra Bolero Z6 Specification

महिंद्रा बोलेरो कार की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस कार में आपको Automatic Headlamps , DLRs (DayTimeRunninglightSystem) , SOS Button , Over Speeding Alert ,Front Suspension में FS Coil Spring और Rear Suspension में Rigid Leaf Spring देखने को मिलेगा , और इसमें आपको Boot Space 370 Litres के साथSeating Capacity 7 सीटर की सुविधा दिया गया है , Gear Shift Indicator ,Idle Start-Stop System, Adjustable Headlights दिया गया है।

Engine

महिंद्रा बोलेरो की इंजन की  बात करे तो इसमें  काफी पावरफुल इंजन को लगाया गया है , BS VI 2.0 ,Engine Type mHAWK75 है , 74.96bhp@3600rpm ,210Nm@1600-2200rpm 3 सिलिंडर का यूज़ किया गया है, Turbo Charg, Manual और Gear Box 5-Speed के साथ डबल डिस्क ब्रेक दिया है ,और इसमें फ्रंट ब्रेक की बात करे तो फ्रंट में डिस्क दिया गया है और वही रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा,

Mileage

महिंद्रा की इस कार बोलेरो की बात करे तो इस कार में आपको में 16 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल कर आपको देगा , और वही इसकी फ्यूल टैंक की बात करे तो  इसकी फ्यूल टैंक 60 लीटर का बड़ी टैंक देखने को मिलेगा , इस कार की टॉप स्पीड 125.67 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड निकल कर देगा ,

Price

Mahindra इस नई मॉडल कार  Bolero की बात करे तो इस कार की प्राइस 10.91-11.91Lakh EX Showroom प्राइस है.

इसे भी पढ़े :-दमदार फीचर्स और माइलेज के साथ TATA का अब तक  का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment

देखे