MG Astor: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है मै आपको बताने वाला हु की Morris Garages ने अपनी एक नई कार को लेकर इन दिनों काफी चर्चाओं बना है , और इस कार mg कंपनी ने लांच कर दिया है, जिसे इस कार को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है , इस कार में काफी पावरफुल इंजन और नई टेक्नोलॉजी यूज़ करके इस कार Astor को लांच किया है। यदि आप एक नई और बेहतरीन कार को लेने के लिए सोच रहे है तो Morris Garages की यह कार Astor आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। जिसमें प्रीमियम फीचर्स के साथ कम कीमत के भीतर काफी आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।
Table of Contents
MG Astor New Car
विश्व की जानी मानी कंपनी Morris Garages ने अपनी एस्टर की नई मॉडल को लांच किया है , जो की देखने में काफी शानदार लुक और पावरफुल लग रहा है , इस कार को कंपनी द्वारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ काफी आकर्षक डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर का यूज़ किया गया है , यह कार एस्टर Mahindra Scorpio का टक्कर दे रही है , और यह कार कम कीमत के साथ प्रीमियम फीचर्स देता है ,
MG Astor Features
MG की इस कार की फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़ा प्रीमियम फीचर्स दिया गया है , नई टेक्नोलॉजी के साथ 6 air bag , sensor , Automatic Climate Control ,Multi-function Steering Wheel , ADAS (Adaptive High Beam Assist, Rear Cross Traffic Alert, Blind Spot Monitor, Live Location, Remote Immobiliser ,Engine Start Alarm , और भी बहुत से फीचर्स MG के इस कार में दिया गया है।
MG Astor Specification
इस कार की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस कार काफी नई टेक्नोलॉजी यूज़ किया गया है , इस कार में आपको एक बड़ी सी टचस्क्रीन देखने को मिलेगा और इसमें ABS (AntilockBreakingSystem) ,Transmission Type Automatic , 5 seater , speedmeter, odometer ,tachometer ,tripmeter सभी मीटर डिजिटल दिया गया है , और इसके Interior में Theme- Dual Tone Iconic Ivory(Optional), Dual Tone Sangria Red,Perforated Leather,Premium Leather का यूज़ किया गया है , और भी बहुत से नई स्पेसिफिकेशन देखने को मील जायेगा ,
Engine
इस कार की इंजन की बात करे तो इस कार में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है , और इसमें 3 सिलिंडर के साथ 1.3 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो की 138.08bhp@5600rpm, 220Nm@3600rpm अधिक टार्क जनरेट करता है। इसमें आपको LED Tail light के साथ DRLs (Day Time Running Light System) दिया गया है इस कार की ब्रेक की बात करे तो इस कार में आपको फ्रंट में डिस्क और रियर में पावर ड्रम ब्रेक देखने को मील जायेगा , यह कार 6 स्पीड गियर वाली कार है , जो की काफी दमदार है ,
Mileage
इस कार की माइलेज की बात करे तो इस कार की माइलेज 14.34 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल कर आपको देगा ,इसकी फ्यूल टैंक की बात करे तो इस कार की फ्यूल टैंक 45 लीटर का है , जो काफी बहुत बड़ी है ,
Price
Morris Garages की Astor की प्राइस करे तो इस कार की प्राइस Rs.9.98 – लाख रूपए से लेकर 17.89 Lakh रूपए तक शोरूम प्राइस है।येसे कई नये – नये कार की जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।
इसे भी पढ़े :-Maruti Jimny की यह कार भारतीय मार्केट में अपने धासु लुक के साथ धमाल मचा रही, जाने फीचर
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अंकित सिंह है और मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहे |