Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार: अब पेट्रोल भराने की जनझट हुई दूर, मात्र 18 मिनट के चार्ज मे पाए 708 किलोमीटर की रेंज

Kia ev6:आज कल लगभग हर भारतीय मार्केट मे आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रहीं है। जिसके वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते डिमांड की वजह से अब मार्केट मे हर प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च होना शुरू हो चुकी हैं चाहे वह स्कूटर, ऑटो रिक्शा, बाइक या फिर फोर व्हीलर्स ही क्यों न हो। आज भारतीय मार्केट मे एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं चाहे वह कम बजट की हो या फिर लग्जरी ही क्यों न हो आपको सभी प्रकार की कारें मार्केट मे दिखने को मिलेंगी।

इसी क्रम मे सभी कॉम्पनियाँ अपनी एक से बढ़कर एक धांसू लुक मे कारों को लॉन्च करने मे लगी हुई है। इस क्रम को जारी रखने के लिए अब kia कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के सीरीज मे एक ऐसी कार लॉन्च की हैं जो अपने अमेजिंग लुक और स्मार्ट फीचर्स के वजह से लोगों को अपने तरफ खींच रही है। जो की मार्केट मे लॉन्च होते ही सभी इलेक्ट्रिक कारों को छुट्टी कर दी है। तो आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स, मैलेज, कीमत, और लुक की।


Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार की दमदार की सेफ़्टी:

आज कल सभी लोग कार की लुक और फीचर्स से ज्यादा कार की सेफ़्टी की बात करते हैं। जिसमे यह कार आपके सभी सेफ़्टी से रिलेटेड शवालों पे खड़ी उतरती हुई नजर आ रही है। इसमे आपके सेफ़्टी को ध्यान रखते हुए kia ev6 इलेक्ट्रिक कार मे नॉर्मल सेफ़्टी के अलावा इसके दमदार सेफ़्टी के स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। जिसमे आपको ईमर्जन्सी अलार्म, sos बटन, 8 ऐरबैग, डिजिटल स्पिडोमीटर , पावर स्टियरिंग, स्टियरिंग डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल instrument, एंटिलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।


Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स:

इसके फीचर्स की बात करें तो आपको Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार मे एक से बढ़कर एक दमदार , स्मार्ट और आधुनिक फीचर्स फीचर्स दिए गए हैं।जो आपके सफर को बेहद ही आसान बना देती है। जिसमे आप अपने गाड़ी की एक जगह बैठे पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमे आपको ब्लूटूथ कोनेक्टिविटी, इंटरनेट कानेक्टिविटी, मोबाईल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा जीसे आप अपने गाड़ी की चारों तरफ से देख सकते हैं, अलार्म , ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, एलईडी लाईट लैंप, फॉग लाइट, हैलोजन लैंप, डिजिटल इन्डिकेटर, साइड मिरर, बैकलाइट, रिवर्स कैमरा, सनरूफ़ जैसे आपको स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।


Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार की इंजन और इसका मैलेज:

Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार ने अपने बैटरी और इसके मैलेज को अच्छे तरह से मेन्टेन किया है जिसमे इस कंपनी ने 77.4 किलो वाट की छमता का लिथियम बैटरी दी है जो मात्र 18 मिनट मे चार्ज हो जाती है इसके एक बार चार्जिंग के बाद यह 708 किलोमीटर की धांशु रेंज कवर करती है। इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरियंट मे लॉन्च किया गया है। जिसमे एक सिंगल मोटर वाला 229 bhp पर 350 Nm जनरेट करती है वहीं डुअल मोटर वाला awd वेरियंट 325 bhp की पावर पे 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार के प्राइज़:

Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात करें तो यह अपने दमदार फीचर्स को नजर रखते हुए इसकी कीमत मार्केट मे 60.95 लाख से शुरू होकर इसके बेहतरीन मॉडल की कीमत 65.95 लाख तक जाती है। इस कार मे आपको दो वेरियंट देखने को मिलते हैं जिसके प्राइज़ भी अलग-अलग है। आइए हम इसके वेरियंत के प्राइज़ देखते हैं ।

Ev6 जीती लाइन Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार की एक वेरियंत है जिसकी कीमत 60.95 लाख है। जिसमे यह आपको 5 रंगों मे उपलब्ध है ब्लैक पर्ल, याच ब्लू, मून स्केप, रनवे रेड, और स्नो व्हाइट पर्ल।
Kia ev6 जीटी लाइन एडब्ल्यूडी Kia ev6 इलेक्ट्रिक कार की टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 65.96 लाख है।

Simple Dot One: ये तो कमाल है! 151 किमी दौड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आया, इतनी कम EMI में!

78km माइलेज के साथ Bajaj की धांसू लुक वाली बाइक मार्केट में तहलका मचा रही, कीमत मात्र 80,000 रुपये

Leave a Comment

देखे