Honda XL750: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज में होन्डा के एक ऐसे बाइक के बारे में बात करने वाला हु जो बहुत जल्द ही मार्केट में अपनी नयी बाइक होन्डा XL750 को लांच करने वाली है| जो एक बहुत ही सुपरहीट साबित होने वाला है आपको इस बाइक कि अधिक जानकारी निचे आर्टिकल में दिया गया है –
Table of Contents
Honda XL750 Transalp
आज मै आपको बताने वाला हु होन्डा के एक नए बाइक के बारे में जो आने वाले सभी बाइको को टक्कर दे सकती है जिसका नाम है,Honda XL750 अगर आप यह बाइक को ख़रीदने की सोच रहे है तो यह बाइक आपके लिए बेहतरीन बाइक साबित हो सकती है और यह बाइक भारतीय बाजार में खरीदार नई एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग होंडा के बिगविंग शोरूम से करा सकते हैं. याद रहे होंडा की ये नई बाइक सीमित संख्या में उपलब्ध है मार्केट में धमाल करने वाली यह बाइक बहुत ही अच्छी राइड का आनंद देती है |
होन्डा XL750 Transalp बाइक भारत में कम लिमिट में
मै आपको बता देना चाहता हु की भारतीय बाजार में यह बाइक लिमिटेड संख्या में पेश की गई है.और मै आपको बता दू की मार्केट में इस बाइक की डिमांड बहुत ही जादा है | मै एक बात और बता दू की ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में 100 की संख्या में Honda XL750 Transalp उपलब्ध है. बता दें कि होंडा ने जिस इवेंट में अपनी कम वजन वाली इस बाइक की पहली झलक पेश की गई थी वह EICMA बाइक शो हर साल इटली के मिलान (Milan) में आयोजित की जाती है. ये दुनिया की सबसे अहम इंटरनेशनल मोटरसाइकिल शो में से एक है.और यह बाइक बहुत लोगो की पसंद बन चुकी है|
Honda XL750 Transalp फीचर्स
अगर हम Honda XL750 Transalp बाइक के फीचर की बात करे तो इस एडवेंचर बाइक के फ्रंट में 43 मिमी का Showa USD सस्पेंशन का सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें दोनों एंड पर डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 5-इंच का TFT डैश शामिल है जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज और कंजप्शन, राइडिंग मोड, इंजन पैरामीटर जैसे अन्न कई फीचर भी शामिल है. जो इस बाइक को इक शानदार लुक प्रदान करते है |
Honda XL750 Transalp इंजन
मै आपको बता दू की इस नई Honda XL750 Transalp में लिक्विड-कूल्ड तकनी आधारित 755cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है.जो इस बाइक को स्मूथ चलने में मदद करते है और इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 90bhp पावर और 75Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए सिलेंडर में निकल-सिलिकॉन कार्बाइड की कोटिंग (Ni-SiC) का इस्तेमाल भी किया जा गया है|
मिसाल के तौर पर CRF450R और CBR1000RR-R फायरब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है जो इस इस बाइक हीटिंग से बचाता है और ऐसे बहुत से उपकरन इसमे लगाये गये है जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित ही सकता है|ऐसे को नये – नये बाइक जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।
इसे भी पढ़े :-टाटा टियागो ईवी को टक्कर देने Citroen EC3 ने लांच किया अपना नया माडल,देखे सभी वेरिएंट की कीमत !
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अंकित सिंह है और मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहे |