टाटा टियागो ईवी को टक्कर देने Citroen eC3 ने लांच किया अपना नया माडल,देखे सभी वेरिएंट की कीमत !

Citroen eC3: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै बताने वाला हु एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में जो टाटा टियागो ईवी को टक्कर दे सकती है और इस कार के मार्केट में बहुत से वेरिएंट उपलब्ध है आएये हम इनके बारे में बिस्तार से जानकारी पढते है जो निचे आर्टिकल में इस प्रकार दिए गये है –

Citroen eC3

जैसा की मै आप लोगो को बता दू की सिट्रोएन ने नए साल में भारतीय बाजार में अपनी बी सेगमेंट फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक हैचबैक ईसी3 (Citroen eC3) का नया शाइन मॉडल लॉन्च किया है.इसके लांच होते ही भारतीय लोगो में बहुत ही खुसी का माहोल नजर आ रहा है|जिससे कि अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को और भी नए विकल्प मिल गए हैं जो काफी अच्छी बात है|

सिट्रोएन ईसी3 के कुल 7 वेरिएंट हो गए हैं, जो कि लिव, फील और शाइन ट्रिम के साथ है। पहले लिन और फील ट्रिम में कुल 4 वेरिएंट थे और अब इनमें शाइन के 3 नए वेरिएंट और भी जुड़ गए हैं। शाइन वेरिएंट की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम की शुरुवाती कीमत 13,19,800 रुपये हो सकती है |

Citroen eC3 Shine की कुछ खास बाते

हम नई Citroen eC3 Shine वेरिएंट की खास बातें बताएं तो इसमें इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, रियर पार्किंग कैमरा, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, रियर स्किड प्लेट्स, रियर वाइपर, रियर डीफॉगर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील समेत कई खूबियां दी गई जो बहुत ही अच्छी बाते है इलेक्ट्रिक कार के लिए हो इस कार को लेने वाले है यह कार उनके लिए बेस्ट साबित हो सकता है |

-Citroen eC3

Citroen eC3 के सारे वेरिएंट की कीमत

  • सिट्रोएन ईसी3 Live वेरिएंट की कीमत- 11,61,000 रुपये
  • सिट्रोएन ईसी3 Feel वेरिएंट की कीमत- 12,69,800 रुपये
  • सिट्रोएन ईसी3 Feel VIBE PACK वेरिएंट की कीमत- 12,84,800 रुपये
  • सिट्रोएन ईसी3 Feel DUAL TONE VIBE PACK वेरिएंट की कीमत- 12,99,800 रुपये
  • सिट्रोएन ईसी3 Shine वेरिएंट की कीमत- 13,19,800 रुपये
  • सिट्रोएन ईसी3 Shine VIBE PACK वेरिएंट की कीमत- 13,34,800 रुपये

Citroen eC3 Shine की रेंज

मै आपलोगो को बात दू की 2024 सिट्रोएन ई-सी3 शाइन वेरिएंट्स की सिंगल चार्ज रेंज 320 किलोमीटर तक देती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ नए वरियेंट में मिलेगा और इसमें 15 एम्पियर का होम चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार को 11 एक्सटीरियर कलर कॉम्बिनेशन, 3 पैक्स और 41 कस्टमाइजेशन विकल्पों के साथ खरीद सकते हैं। बाद बाकी इसमें वीइकल, बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर पर स्टैंडर्ड और एक्सटेंटेड वॉरंटी के साथ ही 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस की भी सुविधा मिलती है। जो बहुत ही जादा अच्छी ड्राइव का मजा देती है|ऐसे को नये – नये कार जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।

इसे भी पढ़े :-Ather Rizta लेकर आया है फैमिली वालो के लिए दुनिया का सबसे बेस्ट और सस्ता स्कूटर एडवांस फीचर के साथ !

Leave a Comment

देखे