Hanuman Movie: हेल्लो दोस्तों आप लोग हनुमान जी को जानते ही है जो की एक बहुत बड़े वीर है और इने पर एक मूवी रिलीज़ हुई है जो की सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है जो की प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेजा सज्जा की फिल्म “हनुमान” कल से सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है और दर्शक देखने के लिए काफी बेचैन है|
रिलीज के साथ दर्शकों से इसे जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है जो की और कोई फिल्म ऐसा नही हुआ था जो की सिनेमाघरोंमें बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल रहा है और दर्शक पूरे भक्तिभाव से ये फिल्म देख रहे हैं और दर्शक फिल्म देखते हुए दर्शक इतने अधिक खुश हैं की “ जय श्रीराम ” के नारे लगाने लगे है और सिनेमाघरों में “जय श्रीराम” गूंज उठे था और लोग सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे है|
Table of Contents
Hanuman Movie
तेलुगु फिल्म “Hanuman Movie” 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और फिल्म को रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है और फिल्म के ट्रोल के बीच एक बार फिर आदिपुरुष ट्रोल हो रही है जो की उस ज़माने में ऐसा ही होता था और Hanuman Movie बहुत कम बजट में बनकर तैयार हुई है और इस फिल्म की VFX भी बहुत शानदार है
Hanuman Movie की बजट
यह Hanuman Movie सोशल मीडिया पर काफी चर्चो में है और दूसरी तरफ बजट की बात हो रही है जो की आदिपुरुष के बजट पर सवाल उठाएं रहा है और सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कहा की अगर आप लोगो के पास फिल्म बनाने का अच्छा मौका है जी की हनुमान जैसी बड़ी फिल्म बनाएं ना की आदिपुरुष जैसी फिल्मे|
हनुमान फिल्म के बारे दर्शको की टिप्पणी
यह Hanuman Movie सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं जो की कम बजट की फिल्म धासु नजर कर सकती है और यह फिल्म का निर्देशन कहानी एक्शन और अभिनय सब कुछ दर्शकों को पसंद आ रहा है। और एक व्यक्ति ने लिखा ब्रह्मास्त्र और आदिपुरुष अच्छे मौके को बर्बाद करने वाली फिल्म है की इस साल 2024 में पहली फिल्म इसे है जो लोग देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे है जो की आखरी के 30 मिनट तो फिल्म बहुत बढ़िया लग रहा है जिसका कोई जवाब ही नहीं है जो की इतने कम बजट में प्रशांत नील और तेजा सज्जा दोनों ने मिलकर बहुत बढ़िया बना दिया है
Hanuman Movie के डायरेक्टर
इस प्रशांत वर्मा जैसे लोगों को ये मौका मिला. इस बात पर यकीना करना बेहद मुश्किल है कमाल के विजुअल और VFX 30 करोड़ से भी कम बजट मे तैयार हुए हैं इसका सारा क्रेडिट प्रशांत वर्मा को जाता है और जितना तारीफ किया जाए उतना ही कम है और इतने कम बजट में कोई मूवी आज तलक नहीं बनी है और एक व्यक्ति ने डायरेक्टर के बारे में कहा है और वह एक शब्द में कहूं तो शानदार 4 रेटिंग डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने तगड़ी एंटरटेनर बनाई है और वहीं एक व्यक्ति ने साउथ मूवी देखिए और एक बार हनुमान मूवी देखिए दोनों के डायरेक्टर के बारे में पता चल जाएगा |
इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही लोगों में काफी देखने की इच्छा है और सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है इस टाइम कल और आज से सर्च किया गया है और सोशल मीडिया एक खास बात पता चली है जो की “हनुमान’” के नाम को लेकर भ्रम के बारे में इसके डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अपनी राय स्पष्ट की है और उन्होंने आगे कहा टीजर में इसका नाम हमने “हनुमान” ही रखा है जो की कुछ लोगों ने इसे प्यार से “हनु-मैन” कहकर भी बुलाना शुरू कर दिया है जो की इस फिल्म में हनुमान भी है और इस वजह से लोग हनु-मैन भी कहते है|
हनुमान फिल्म के टिकट से कुछ पैसा दान
इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले एक बहुत बड़ा एलान किया गया था जो की प्रति टिकट से पांच रुपये अयोध्या बने ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण में दान देना है और इसका एलान हैदराबाद में हुए था और एक मीटिंग के दौरान एक्टर चिरंजीवी ने किया था और इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि के रूप में शामिल है
हनुमान फिल्म की कहानी
तेजा सज्जा हनुमान अखंड भारत के इतिहास से प्रेरित है जो की इस फिल्म में तेजा सज्जा यानी हनुमांतु को भगवान हनुमान की शक्तियां मिल जाती हैं और आप लोग हनुमान जी के शक्ति के बारे में जानते ही है लेकिन शक्ति मिलने के बाद भी हनुमांतु इन्हें इस्तेमाल करने में देर लगते है। और वह पहले अपने शक्तियों का जांच करते है और साथ ही अपनी बचपन के दोस्त और प्रेमिका मीनाक्षी यानी अमृता अय्यर के सामने इसका शोऑफ करते है|
लेकिन बाद में हनुमांतु को इन शक्तियों के साथ-साथ अपने कर्त्तव्य का एहसास होता है और वह सच्चाई के लिए लड़ाई शुरू करता है और इस कहानी में आगे चलकर पता चलता है कि उसके रास्ते में मास्क लगाए एक विगुंडा यानी माइकल भी मौजूद है जो की शहर में उत्पात मचा रहा है। और दूसरी ओर विगुंडा को भी इस बात का पता चलता है कि अगर वह हनुमांतु की शक्तियां पा जाए तो उसे कोई नहीं मार सकता है जो की असंभव था|
इसे भी पढ़े :-Anurag Kashyap बोले दिल को छू देने वाली फिल्म 12th fail !
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अजय पटेल है और मै वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है । मैं 2 साल से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहेजिससे आप लोग हमसे जुड़े रहे |