BYD Seal Electric: यह कार लक्सरी लुक के साथ जो देगी 700 किलोमीटर का रेंज, जाने गजब के फीचर

BYD Seal Electric Car: भारतीय बाजार में पेट्रोल वाली गाड़िया खूब तहलका मचा रही थी, लेकिन अब आने वाले समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार कब्ज़ा कर लेंगी , बहुत सी इलेक्ट्रिक कार को देखते ही चाइना की BYD इलेक्ट्रिक मोटोकॉर्प कंपनी अपनी एक लक्सरी कार को भारतीय बाजार में जल्द ही लांच करने वाली है , यह इलेक्ट्रिक कार का नाम BYD Seal Electric है , इस कार में लक्सरी लुक के साथ दमदार फीचर्स और ज्यादा माइलेज  देखने को मिलेगा.

चाइना की यह इलेक्ट्रिक कार इन दिनों खूब वायरल हो रही है , जिसे इस कार को लेने के लिए लोग काफी इंतज़ार कर रहे है , इस इलेक्ट्रिक कार में धासु फीचर्स के साथ गजब का इंटीरियर देखने को मिलेगा जैसे लोग हर कार में चाहते है , यदि आप एक बेहतरीन और शानदार इलेक्ट्रिक कार को लेना चाहते है तो यह कार आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन रहेगा इस कार के डिटेल्स के बारे में जानते है।

BYD Seal Electric Features

इस इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स की बात करे तो इस कार में नई टेक्नोलॉजी का फीचर्स दिया गया है ,इस कार में आपको डिजिटल डिस्प्ले  दिया गया है जो एप्पल और एंड्राइड कारप्ले चला सकते है ,इस कार के इंटीरियर में इल्लुमिनाशन हाई लेवल लेदर का  यूज़ किया गया है ,  इस कार में डबल डिस्क के साथ वेन्टीलेटेड डिस्क देखने को मिलेगा , और इस कार में आपको ओवर स्पीडिंग अलर्ट, डीएलआरएस (डे टाइम रनिंगलाइट सिस्टम) के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम ,जैसे बड़ी सुविधा देखने को मिलेगा।

BYD Seal Electric Specification

इस कार की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस कार में आपको इमरजेंसी एसओएस सिस्टम , प्रीमियम डिज़ाइन कार और , आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम , एलाय व्हील्स , ओवरहीटिंग लाइट , जीपीएस कार लोकेशन ,टर्बो चार्जिंग के अलावा आटोमेटिक ड्राइवर एडजेस्टबल शीट दिया गया है, और ड्राइवर सीट हीटर की भी सुविधा देखने को मिलेगा और ,इस इलेक्ट्रिक कार में  बूट स्पेस 455 लीटर का है ,और भी स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे इस इलेक्ट्रिक कार में।

BYD Seal Electric Engine

-BYD Seal Electric

इस इलेक्ट्रिक कार की इंजन की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार में बहुत पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसके मोटर में  4 सिलिंडर के साथ 4 स्ट्रोक 4 वाल्व देखने को मिलेगा और जो इस इलेक्ट्रिक कार को अधिकतम 530 hp देता है ,और वही टार्क की बात करे तो 670 nm का पीक टार्क जनरेट करता है ,और इस कार को काफी मजबूत बनाता है ,

BYD Seal Electric Mileage

इस कार की माइलेज की बात करे तो इस कार को सिंगल चार्ज करने में  700 किलोमीटर का रेंज निकाल कर आपको देगा ,और इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है , पर इस कार में 82.5  किलोवाट का पावर आउटपुट दिया है , जो इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में सिर्फ 5 से 6 घंटा लगता है और वही फ़ास्ट चार्जिंग से चार्जिंग किया जाये तो सिर्फ 3 घंटा में फुल चार्ज हो जायेगा।

BYD Seal Electric Price

इस कार की प्राइस की बात करे तो इस कार की प्राइस 60 लाख रूपए एक्स शोरूम प्राइस है।

इसे भी पढ़े :- Yamaha RX 100: 225.9 सीसी इंजन और ज्यादा माइलेज के साथ वापसी किया, जाने खतरनाक फीचर्स

Leave a Comment

देखे