Bade Miyan Chote Miyan:एक बार फिर से ला रहे है “बड़े मिया तो बड़े मिया छोटे मिया सुबहानअल्लाह”अक्षय-टाइगर,जारी किया वीडियो!

Bade Miyan Chote Miyan:दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है अब बहुत जल्दी ही आपको कुछ अलग रूप में दो सुपर स्टार देखने को मिलने वाले है जिसको जानकर दर्सको में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है |

बड़े मियां छोटे मियां से जुड़ा अपडेट: नया साल आते ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ की टीम ने एक अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर फिल्म से जुड़े हिंट दिए हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को मस्ती के मूड में देखा जा सकता है.जो दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है| वीडियो में बैकग्राउंड में ‘बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां की कुछ गाने भी सुनने को मिले है. वीडियो में अक्षय कुमार हरे रंग की टीशर्ट में और टाइगर श्रॉफ शर्टलेस होकर अपने ऐब्स दिखाते नजर आ रहे हैं|जो बहुत ही खुबसूरत दृश्य लग रहा है,जो सबके मन को मोहने वाला लग रहा है और पहले से बहुत ज्यादा रोमांचक होने वाला है और आप लोग पहले से ज्यादा एन्जॉय कर सकते है इस फिल्म को देखकर|

कुछ दिन से वीडियो जारी कर अक्षय ने लिखा, ”आपका नया साल बड़ा बने छोटी-छोटी खुशियों से, बड़े मियां छोटे मियां टीम की ओर से आपको हैप्पी न्यू ईयर” में कुछ अलग करके देखने वाले है. फिल्म की रिलीज इस साल ईद में होने वाली है|इस दिन का लोगो का बेसब्री से इंतजार रहेगा| इस बात को जानकर लोगो में पहले से ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है|

Bade Miyan Chote Miyan:बड़े मियां छोटे मियां पहला पार्ट

जैसा की आप लोग जानते है बड़े मियाँ छोटे मियाँ 1998 में बनी हिन्दी भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने दोहरी भूमिकाओं निभाई हैं। रम्या कृष्णन, रवीना टंडन, अनुपम खेर सहायक भूमिकाओं में हैं। विशेष उपस्थिति में माधुरी दीक्षित है। डेविड धवन द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी द्वरा निर्मित यह फिल्म 1998 की कुछ कुछ होता है के बाद सबसे बड़ी हिट फिल्म थी।और लोगो ने बहुत एन्जॉय किया था ये बहुत सुपरहिट साबित हुई थी जिसके लोगो ने दोनों एक्टर को बहुत पसंद किया था और फिल्म देखने के लिए फंस की लाइन लगी रहती थी

ये कहानी दो दोस्तों, अर्जुन सिंह (अमिताभ बच्चन) और प्यारे मोहन (गोविंदा) की है। दोनों पुलिस इंस्पेक्टर हैं और अर्जुन की बहन, सीमा (रवीना टंडन) और प्यारे मोहन एक दूसरे से प्यार करते रहते हैं। वहीं अर्जुन की कोई प्रेमिका नहीं होती है। इनका जीवन बस इसी तरह चलते रहता है।

जोरावर (परेश रावल) हथियारों और हीरे की तस्करी करने वाला अपराधी है, जो अपने आप को मूर्ति बनाने वाला बता कर अपनी काली करतूत छुपा लेता है। एक दिन होटल में उसे पता चलता है कि कोई उसकी जासूसी कर रहा है। वो उसे पकड़ लेता है और उसकी हत्या कर देता है। उसकी हत्या होते उसकी दोस्त, नेहा (रम्या कृष्णन) देख लेती है। वो डर कर पुलिस को फोन करती है और प्यारे के बारे में पुछती है, पर उस समय प्यारे पुलिस स्टेशन में नहीं होता है तो अर्जुन अपने आप को प्यारे बोल कर उससे बात करता है।  इस एक्शन को देखके लोगो ने बहुत पसंद किया इस फिल्म को तब ये फिल्म बहुत हे ट्रेंड में चल रहि थी |

जैसा की हम आपको बता रहे है बड़े मियां छोटे मियां पहला का दूसरा पार्ट आने वाला है जिसका एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है जो लोगो को बहुत पसंद आ रहा है इस बात को जनके फैन्स बहुत ही खुस नजर आ रहे है की इस फिल्म की दूसरी पार्ट आने वाली है जैसा की सुनने में आ रहा है ईद के टाइम पर रिलीज होने की बात की जा रही हैइसी तरह की मजेदार खबरों के लिए हमें thetazanews.com पर फालो करे |

इसे भी पढ़े :-Bollywood Best Couple:विक्की, कैटरीना हाथों में हाथ डाले नए साल की छुट्टियों के लिए रवाना!

Leave a Comment

देखे