bandhan bank mahila loan : आज कल महँगाई ज्यादा बढ़ जाने के कारण महिलाये अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते है , और अगल बगल पडोसी से कर्ज़ा लेती है , और तो कभी कभी उनको कोइ कर्ज़ा भी नहीं देता जिसके कारण महिलाये अपना सपना को पूरा नहीं कर पाती है ,यदि आप अपने सपने को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहती है ,तो यह पूरा न्यूज़ पड़ना होगा , और इसमें बताया जायेगा की आप बंधन बैंक लोन के लिए कैसे आवेदन करना होगा और क्या क्या दस्तावेज जरुरी है ,
यदि आप बंधन बैंक की तरफ से लोन लेना चाहते है तो आपको महिला ग्रुप में आपको जोड़ा जायेगा और इसके बारे में आप को अधिक से अधिक जानकारी को बताया जायेगा ,और इस बंधन बैंक लोन के लिए कम से कम 10 से 15 महिलाओ को जोड़ना होगा और महिला बंधन होम लोन के लिए सभी से आवेदन करवा सकते है ,फिर उसके बाद सभी जल्द से जल्द बंधन महिला लोन प्रोवाइड कराया जायेगा , अगर आपको इससे ज्यादा जानकारी के लिए इसको पूरा पड़ना होगा तभी आपको इस आयोजन के लिए महिला बंधन लोन के बार में पूरी जानकारी को जान सकते है।
बंधन बैंक महिला लोन एक बहुत ही अच्छा लोन है जिसके माध्यम से महिला अपना जरूरत चीजों के साथ साथ एक छोटा सा दुकान या फिर बिज़नेस कर सकते है ,और उसके बाद महिलाये अपनी हर इच्छा पूरी कर सकती है और , उनको किसी के आगे पैसे मांगने की कोइ जरूरत नहीं पड़ेगा ,और वे अपनी इच्छा से घर गिरस्ती को चला सकती है।
Table of Contents
बंधन बैंक महिला लोन क्या है
बंधन बैंक लोन एक ऐसा लोन है जिसमे बहुत सी महिलाओ को जोड़कर एक समूह बनाना पड़ता है , तब जाकर सभी महिलाओ को लोन का आवेदन कर सकती है ,जिसके उन सभी महिलाओ को 15000 हजार से 1 लाख तक लोन पास किया जाता है , और जिस महिला को 1 लाख रूपए की जरुरत होता है तो उस महिला को 1 लाख का भी लोन दिया जाता है , बंधन बैंक महिला लोन एक ऐसा लोन है जिसमे बिना महिला समूह के लोन को नहीं पास किया जाता है ,इसमें कुल 4 प्रकार का लोन आते है।
- सृष्टि लोन
- समाधान लोन
- सूचना लोन
- सुवृद्धि लोन
बंधन बैंक महिला लोन के अंदर सृष्टि लोन आता है ,जिसमे महिला एक समूह बनाकर इस बंधन बैंक महिला लोन का फायदा उठा सकती है।
बंधन बैंक महिला लोन योजना में कितना आयु होना चाहिए?
हम आपको बता दे की इस बंधन बैंक महिला लोन योजना के अंतर्गत कम से कम आयु 18 वर्ष तक का होना चाहीये ,और अधिक से अधिक महिला का आयु 65 वर्ष से कम तक का होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ उठा सकते है , अन्यथा उससे कम या उससे अधिक होने पर वे बंधन बैंक महिला लोन योजना का फायदा नहीं उठा सकती है।
बंधन बैंक महिला लोन योजना का आवेदन करने के लिए कौन कौन से पात्रता जरुरी है ?
- यदि आप इस बंधन बैंक महिला लोन योजना से लोन चाहते है तो आपको भारत का मूल निवासी होना चाहिए ,
- बंधन बैंक से लोन लेने के लिए काम से काम 18 साल या फिर 65 साल से काम होना चाहिए ,
- बंधन बैंक से लोन लेने के लिए 10 से 15 महिला का समूह होना चाहिए , जिसके बाद उनका लोन पास हो सके,
- आपको इस योजना से लोन लेने के लिए परिवार में किसी के साथ में जॉइंट फोटो होना अनिवार्य है ,
- लोन लेने के लिए बंधन बैंक महिला लोन योजना का हाथ से फॉर्म भरा होना चाइये ,
- इस योजना का लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए ,और साथ ही मोबाइल नंबर भी होना चाहिए जो आधार कार्ड से जुड़ा हो।
- बंधन बैंक से लोन लेने के लिए क्या जरुरी कागजात चाहिए ?
बंधन बैंक से लोन लेने के लिए निम्न कागजात जरुरी है.
- परिवार में किसी एक के साथ जॉइंट फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- आया प्रमाण पत्र
- महिला के हस्ताक्षर
- बैलेंस शीट
- इनकम सर्टिफिकट
इन सभी दस्तावेज की जरुरत पड़ सकता है ,
बंधन बैंक महिला लोन के लिए कहा आवेदन करे ?
- हम आपको बता दे की सबसे पहले आपको बंधन बैंक के ऑफिसियल वेब साइट को ओपन करना होगा.
- इसके ऑफिसियल साइट पर जाते ही आपको लोन आवेदन करने के लिए विकल्प दिया गया होगा और उसपर आपको क्लिक करना होगा ,
- आवेदन फॉर्म खुलने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर ,आधार कार्ड नंबर , पिन कोड,सहर का नाम , के साथ और भी जानकारी को सावधानी के साथ भरना होगा ,
- आपको पूरा फॉर्म भरने के बाद निचे एक चेक बॉक्स दिया गया है जिसपर आपको क्लिक करके मोबाइल नंबर को भरना होगा ,तब आपके पास एक मैसेज आया होगा जिसे डिलीट नहीं करना है ,
- फिर आपके पास एक बैंक के कर्मचारी का फ़ोन आएगा जिसे आपको फ़ोन उठा कर सभी दस्तवेज की जानकारी को देना होगा फिर उसके बाद आपके के पास एक एजेंट आएगा और आपसे सभी डिटेल्स के बारे में पूछ ताछ करेगा और उसके बाद आपका लोन पास किया जायेगा ,
- यदि आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत होती है तो आप सीधा एजेंट का फ़ोन नंबर ले सकते है और उससे कांटेक्ट करके अपनी दिक्कत को दूर कर सकते है।
Bandhan Bank Mahila Loan : FAQs-
Q. महिला ग्रुप की लोन व्याज दर कितना होता है ?
A. महिला ग्रुप की लोन व्याज दर 10.99% प्रति वर्ष है.
Q. महिला के लिए कौन कौन से लोन उपलब्ध है?
A. महिला के लिए लोन शिशु लोन/ बिजनेस लोन/किशोर लोन/तरुण लोन ,और भी लोन मील सकते है .
Q. महिला समूह में कितना लोन मिलता है ?
A. महिला समूह लोन में 3 से 5 लाख तक का लोन मिलता है.
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम सौरभ सिंह चौहान है और मै चंदौली उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से योजना के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करता रहूँगा जिससे आप लोग लेटेस्ट न्यूज के लिए हमसे जुड़े रहे ताकि नए -नए जानकारी आपको मिलते रहे |