OnePlus 12 India Price: वनप्लस जल्द ही लेकर आ रहा है आपके धामाकेदार गेमिंग स्मार्ट फ़ोन !

OnePlus 12 India Price: OnePlus अपने users को कभी नराज नहीं करती। ये कंपनी एक के बाद एक बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करती है । OnePlus अभी हाल ही मे OnePlus12 मार्केट मे लॉन्च किया है जो की काफी बेहतरीन है । ये फोन काफी गुड लूकिंग और हाई परफॉरमेंस वाली है । इस फोन के multimedia की बात करे तो आपको लाउड स्पीकर ,आडियो जैक यूएसबी -सी और औडियो फीचर मे डॉल्बी ऐटमॉस उसे करने को मिलेगा ।

OnePlus 12 : Specification

OnePlus12 के स्पेसिफिकैशन की बात करे तो इसमे 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज और प्रोसेसर मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 इस्तेमाल करने को मिलगा । इस फोन के एंड्रॉयड वर्ज़न की बात करे तो एंड्रॉयड 14 जो अब तक advance एंड्रॉयड वर्ज़न है । इस फोन का मेन कैमरा 50 एमपी + 48 एमपी + 64 एमपी का है । सेल्फ़ी कैमरा मे आपको 32 एमपी इस्तेमाल करने को मिलेगा ।

OnePlus 12 : Display

OnePlus 12के कैमरे की बात करे तो इस फोन का कैमरा काफी हाई क्वालिटी का है । इसके डिस्प्ले साइज़ मे आपको 6.82 इंच के साथ AMOLED ग्लास के साथ है और स्क्रीन रेजल्यूशन मे 1440 x 3168 पिक्सल देखने को मिलेगा । OnePlus12 के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशीयो 20:9 और पिक्सल डेन्सिटी 510 PPI है । डिस्प्ले के ये सारे फंगक्शन मिलकर डिस्प्ले को काफी स्मूद बनाते है ।

OnePlus12 : Camera

One Plus12 के कैमरे की बात करे तो मेन कैमरे मे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ इसके कैमरे के रेजल्यूशन मे 50 एमपी f/1.6, वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा(23 mm focal length, 1.4″ sensor size)48 एमपी f/2.2, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा(14 mm focal length, 2″ sensor size)64 एमपी f/2.6, Telephoto कैमरा(70 mm focal length, 2″ sensor size) देखने को मिलगा । इस बेहतरीन कैमरे से आप 7680×4320 @ 24 एफपीएस,3840×2160 @ 30 एफपीएस,1920×1080 @ 30 एफपीएस पर रिकार्ड कर सकते है और फ़ोटो क्वालिटी भी काफी अच्छी होने वाली है ।

-OnePlus 12

फ्रन्ट कैमरे मे आपको सिंगल सेटअप देखने को मिलेगा और इस सेल्फ़ी कैमरे के रेजल्यूशन की बात करे तो इसमे आपको इसमे 32 एमपी f/2.4, वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा(21 mm focal length) इस्तेमाल करने को मिलेगा और आप इसके फ्रन्ट कैमरे से भी काफी अच्छी क्वालिटी की विडिओ रिकार्ड कर सकते है अगर विडिओ के specifaction की बात करे तो आप इसमे 3840×2160 @ 30 एफपीएस 1920×1080 @ 30 एफपीएस पर रिकार्ड कर पाएंगे ।

OnePlus 12 : Processor

OnePlus के इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे काफ़ी हाई परफॉरमेंस का प्रोसेसर दिया गया है ,जिसके चिपसेट मे आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 , आर्किटेक्चर 64 बिट और ग्राफिक्स एड्रीनो 750 का हाई प्रोसेसर देखने को मिलेगा । यदि आप गेमिंग का शौक रखते है तो ये फोन गेम खेलने के लिए काफी खतरनाक होने वाला है क्योंकी हाई प्रोसेसर और 12 GB के साथ आपको गेम खेलने मे कोई रुकावट नहीं मिलेगी ।

OnePlus12 : Battery और Charger

इस फोन के बैटरी की क्षमता की बात करे तो इसमे आपको 5400 mAh इस्तेमाल करने को मिलेगा को की काफी लंबे समय तक चलेगा । OnePlus12 मे आपको वायरलेस चार्जिंग मिलेगा जिससे आप 55 मिनट मे आप चरगे कर पाएंगे और इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा जो की सुपर VOOC, 100W का होने वाला है जजीससे आप 26 मिनट मे 100% चार्ज कर सकते है ।

OnePlus12 : Price in India

इस गुड लूकिंग स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट मे 50,690 रुपये है। साथियों मैंने आज आपको आज OnePlus के OnePlus12 के इस नए स्मार्टफोन के बारे मे जानकारी दी है , जिसमे मैंने आपको Launch Date ,Price और इस फोन के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है उम्मीद है की आपको इस लेख के माध्यम से आपको सारी जानकारी मिल गई होगी और यदि आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप मेरे इस लेख को शेयर भी कर सकते है । ऐसे को नये – नये फोन की जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।

इसे भी पढ़े :-Fast Tag पर नैशनल हाइवै का बड़ा घोषणा, 31 जनवरी से पहले कर ले ये काम, वरना नहीं चलेगा फास्ट टैग

Leave a Comment

देखे