Yamaha XSR 125 : दमदार फीचर्स के साथ और कम रेट में यामाहा की पावरफुल बाइक मार्केट में मचा रही बवाल

Yamaha XSR 125: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै आपको बताने वाला हु की यामाहा एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए अपनी 125 cc की बाइक को मार्केट में लांच करने वाली है , जो बहुत सी 125cc के वेरिएंट  बाइक  को टक्कर देने वाली है ,इस बाइक डिज़ाइन और लुक काफी शानदार है .

इस बाइक में बहुत से एडवांस फीचर्स और नई टेक्नॉलजी का यूज़ करके यामाहा की इस बाइक को  मार्केट में उतारा जायेगा , यामाहा की इस बाइक का नाम Yamaha XSR125 है ,जो की इन दिनों काफी चर्चाओं के विषय में बना है , यामाहा के फैंस भी इस Yamaha XSR125 बाइक  को लेने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

Yamaha

यामाहा मोटोकॉर्प एक बहुत बड़ी इंटरनेशनल कंपनी जो अपनी बेहतरीन से बेहतरीन बाइक के लिए जानी जाती है , यह कंपनी हमेसा से अपनी बाइक को एडवांस और बेहतरीन बनाने की कोसिस करता है , जिसके कारण इस कंपनी के फैंस बहुत ज्यादा और पसंद भी करते है ,इस यामाहा कंपनी की बाइक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकती है ,

Yamaha XSR 125 Features

-Yamaha XSR 125

इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में दमदार फीचर्स दिया गया है , सिंगल चैनल एबीएस  और डिजिटल मीटर ,स्पीडमीटर  ओडोमीटर , क्लॉक मीटर ,ट्रिपमीटर , टैकोमीटर , सभी डिजिटल दिया गया है , सिंगल सीट ,पैसेंजर फुटरेस्ट , डिजिटल फ्यूल गेज , और इस बाइक की  सैडल हाइट 815 मिलीमीटर का है ,फ्रंट ब्रेक में डाईमीटर 267 मिलीमीटर है ,और वही रियर में डाईमीटर 220 मिलीमीटर का है , फ्रंट सस्पेंशन में अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क का इस्तेमाल किया गया है , और वही रियर सस्पेंशन का स्विंगआर्म देखने को मिलेगा ,

Yamaha XSR 125 Specification

 इस बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेक, एलइडी हेडलाइट ,एलइडी टेललाइट ,टर्न सिग्नल लैंप , इस बाइक में डायमंड फ्रेम देखने को मिलेगा , और  एलाय व्हील्स ,फ्यूल इंजेक्शन, के साथ वेट मल्टिप्लेटेड डिस्क की सुविधा है, इस  बाइक में ऑटो इग्निशन ,4 स्ट्रोक, डिजिटल इंस्टूमेंटल कण्ट्रोल , बाइक लोकेशन दिया गया है, और भी बहुत से इस बाइक में स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे।

Yamaha XSR 125 Engine

इस बाइक की इंजन की बात करे तो इस बाइक में पावरफुल 124 cc इंजन देखने को मिलेगा , और इस बाइक में इंजन एयर आयल लिक्विड कूल्ड दिया गया है ,जो की मैक्सिमम पावर 14.9 PS पर 10000 rpm और मैक्स टार्क की बात करे तो  14.5 Nm पर 8000 rpm का पीक टार्क जनरेट  करता है , यामाहा की इस बाइक में आपको 1.05 लीटर का इंजन आयल दिया गया है , जो की यामाहा की  Yamaha XSR125 इस बाइक को बेहतरीन और दमदार बनाने की कोसिस करता है।

Yamaha XSR125 Mileage

इस बाइक की माइलेज की बात करे तो इस बाइक की माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर आपको देगा , और वही इसकी फ्यूल टैंक की बात करे तो इस फ्यूल टैंक 11 लीटर है , जो बहुत से 125 cc के बाइक में देखने को नहीं मिलेगा।

Yamaha XSR125 Launch

यामाहा की इस बाइक Yamaha XSR125 लॉन्च डेट की बात करे तो इस बाइक को 2024 को मार्च में लांच किया जायेगा ,

Yamaha XSR125 Price 

इस बाइक की प्राइस की बात करे तो इस बाइक की प्राइस 1.35 लाख रूपए एक्स शोरूम प्राइस है।  

इसे भी पढ़े :-Husqvarna Svartpilen 250: यह बाइक लक्सरी लुक के साथ मचाया धमाल अपने दमदार फीचर्स के साथ , जाने तगड़ा माइलेज  

Leave a Comment

देखे