दोस्तों Triumph Speed 400 इस साल लॉन्च बेहद खास मोटरसाइकल में से एक है।
दोस्तों आप को बता दे Triumph Speed 400 , 300 से 500 cc सेगमेंट के बीच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है
,बता दें पहले नंबर पर रेंज रॉयल एनफील्ड 350 है।
दोस्तों इस समय Triumph Speed 400 पर 10,000 का भारी डिस्काउंट चल रहा है
दोस्तों अगर आप इस बाइक को लेने का प्लान कर रहे हो तो 31 दिसम्बर से पहले इसे बुक कर ले वरना 1 जनवरी से प्राइस बढ़ जाएगा ।
दोस्तों इसमे 398 सीसी का सिंगल-सिलिंडर डीओएचसी और लिक्विड-कूल इंजन लगा है।
इसके साथ इसमे 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा है और यह माईलेज के मामले मे भी काफी अच्छी है
फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड शेप एलईडी हेडलाइट, सिंगल सीट, 17 इंच अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक्स, सिंगल एग्जॉस्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर दिए गए है
'Dunki' vs 'Salaar' जानिए कौन किसको दे रहा टक्कर