दोस्तों Dunki' और 'Salaar ' दोनों ही बड़ी फिल्मे एक दूसरे के सामने है और अड्वान्स बुकिंग के मामले मे दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है
बता दे की साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होगी जबकि
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होगी
अगर अड्वान्स बुकिंग की बात करे तो -
'सालार' पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में अब तक 2,45,800 टिकट बेच लिए हैं और 6.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया
वही 'डंकी' पहले दिन के लिए अब तक 2,40,200 टिकट बेच लिए हैं और 7.19 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
यानि साफ है की अड्वान्स बुकिंग के मामले मे शाहरुख खान की डंकी , प्रभास के सलार से आगे चल रही है
Animal movie के डिमरी का हुआ मोय मोय , मिले सिर्फ इतने रुपये