Union Kisan Credit Card : हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै आपको बताने वाला हु की किसानों को खेती करने के लिए पैसों की जरूरत हमेसा होती है इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने बहुत कम ब्याज दर पर लोन देने की यिजना बनायीं है. मै आपको बता दू की ये लगातार कर्जे में दबे रहते है इसका मुख्य कारण पैसा होता है, किसान अपनें निजी खर्च के लिए भी कई बार परेशान ही रहते है । इसलिए सरकार और यूनियन बैंक की अनुमती से Union Kisan Credit Card किसानों को देने का योजना बनाया है। इसमें किसान बिना गारंटी के लोन बहुत आसानी से मिल सकता है.
Table of Contents
Union Kisan Credit Card
मै आपको बता दू की इस योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरु किया गया है। यह योजना केंद्र सरकार के निर्देशन के अनुसार कई सारे बैंक में शुरू करने की योजना बना रही है।और इसके तहत यूनियन बैंक भी किसानों को लोन बहुत ही आसानी से दे रहा है। इस योजना के तहत किसानों को 1.60 लाख का लोन दिया जा रहा है। अगर किसान 1.60 का लोन लेना चाहता है, तो उसे किसी भी प्रकार की कोई गारेंटी नहीं देनी पड़ती है और उनको लोन बहुत आसानी मिल जाता है.
Union Kisan Credit Card के लिए पात्रता
- जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता ही वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
- किसान इस लोन के लिए अकेला या किसी किसान के साथ भागीदारी में भी इस योजना का लाभ ले सकता है.
- काश्तकार, मौखिक पट्टेदार एवं बटाईदार जैसे किसान इस Union Kisan Credit Card का फॉर्म भरकर इसका लाभ ले सकते है.
- जो भी किसान खेती से जुड़ा हो उसका इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
Union Kisan Credit Card के लिए जरुरी कागजात
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- जमीन के दस्तावेज़
- बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
Union Kisan Credit Card के फायदे
- इस योजना के तहत किसान को आसानी से इस फॉर्म को ऑनलाइन तरीके से भर सकता है।
- इस योजना से जो लोन मिलेगा उस पर किसान को 4% ब्याज देना होगा.
- किसान के लोन को 5 साल के लिये मिलता है। इतने समय में लोन का भुगतान करना बहुत जरुरी होता है।
- अगर किसान। समय पर लोन चूका देता है, तो उसे 3% की सब्सिडी का लाभ भी देखने को मिलता है।
- फ़सल दुर्घटना जैसे मामलों में भी सरकार किसानो को सुरझा प्रदान करती है.
Union Kisan Credit Card के लिये फॉर्म कैसे भरे
- सबसे पहले आपको इसका आवेदन के लिए आपको यूनियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वहा के होम पेज पर आपको इस लोन से संबंधित बहुत साडी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको Apply Now का बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे उसमें से आपको Self Service के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा उसमें सभी जानकारी को अच्छे से पढ़े। उसके बाद Accept के बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद नए पेज पर आपसे पूछा जाएगा, की आप यूनियन बैंक के ग्राहक है, या नहीं तो Yes or No में से आपके लिए जो उचित बटन पर क्लिक करे.
- उसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा। उसमें आपको Customer Verification, Land Verification, Crop Selection, Sanction, sign, Disbursement इन सभी कालम को अच्छे से भरे.
- उसके बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करे अब आपका फॉर्म पूरा हो जाएगा और आपको लोन मिल जाएगा.
Union Kisan Credit Card Loan गारंटी
मै आपको बता देना चाहता हु की केंद्र सरकार इस योजना को बीना गारंटी वाला लोन कहा जा रहा है लेकीन किसान आवेदन करते समय जो अपने जमीन और खेती के कागजात को बैंक में देना होगा, वही इस इसकी गारंटी होती मानी जाएगीअगर किसान समय पर लोन का भुगतान नहीं सका तो उसको जादा ब्याज देना पड़ेगा.
इसे भी पढ़े :-Sukanya Samriddhi Yojana 2024 : सरकार दे रही सभी प्यारी बहनों को 16 लाख 62 हजार रूपए सिर्फ इतने रूपए जमा करने पर
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम सौरभ सिंह चौहान है और मै चंदौली उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से योजना के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करता रहूँगा जिससे आप लोग लेटेस्ट न्यूज के लिए हमसे जुड़े रहे ताकि नए -नए जानकारी आपको मिलते रहे |