SMAM Yojana: किसानों के लिए आ गया कृषि यंत्र लेने का सुनहरा मौका सभी यंत्रो पर मिलेगा 50% की भारी छुट, आज ही करे आवेदन

SMAM Yojana: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै आपको बताने वाला हु की SMAM Yojana के तहत किसानो को खेती से सम्बंधित उपकरण लेने पर उनको 50 % तक का छुट मिल रहा है यह पैसा सब्सिडी के रूप में सीधे किसानो के खाते में उपलब्ध करायी जाएगी.  इन योजनाओं के तहत सरकार द्वारा समय-समय पर लक्ष्य निर्धारित कर किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र देने के लिए आमंत्रित किया जाता हैं और चयनित किसानों को भारी अनुदान पर कृषि यंत्रों की खरीदी करने का अवसर भी दिया जाता है।

मै आपको बता दू की इस कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में अनुसूचित जनजाति किसानों को सब्सिडी पर कृषि रक्षा उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आवेदन कराये जाते हैं।  इच्छुक किसान योजनांतर्गत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर कृषि यंत्र की बुकिंग करके उपकरन मगा सकते हैं। आवेदित किसानों को योजनान्तर्गत समस्त कृषि यंत्रों पर 50 % एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 40 %तक सब्सिडी का लाभ मिलता हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे साथ पुरे आर्टिकल में बने रहे-

कृषि यंत्र एवं कृषि रक्षा उपकरणों के लिए किये जा रहे आवेदन

मै आपको बता देना चाहता हु की कृषि विभाग द्वारा कृषकों को कृषि यंत्र सेंटर पर आवेदन किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा राज्य में SMAM योजना लागू कराइ गयी है। कृषि विभाग द्वारा इस योजनांतर्गत कृषि यंत्र एवं कृषि रक्षा उपकरणों पर अनुदान देने के लिए किसानों से आवेदन करने की माग की जा रही हैं।

मै बता दू की योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति के किसानों के पास लेजर लैंड लेवलर, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो डीगर, शुगर केन कटर प्लान्टर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून मैनैजर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चैफ कटर, स्ट्रॉ रीपर, ब्रश कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पेकिंग मशीन, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, बिक्रेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पॉवर टिलर, पॉवर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर और बहुत से उपकरण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है.

SMAM Yojana: कृषि यंत्रों के लिए यहां करें बुकिंग

मै आप लोगो को बता देना चाहता हु की इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग करना पड़ेगा. जिसमे आपको 1 लाख तक की बुकिंग के लिए 2,500 रुपए एवं 1 लाख रुपए से अधिक बुकिंग के लिए 5,000 रुपए बुकिंग राशि जमा आपको देना पड़ेगा। चयन न होने पर बुकिंग राशि किसानों के बैंक खाते में वापस कर दी जायेगी। यह केवल अपने प्रदेश के निवासी अनुसूचित जनजाति के कृषक ही कृषि यंत्रों के लिए आप इस योजना का लाभ उठा सकते है.

ई-लॉटरी से लाभार्थी का चयन

मै आपको बता देना चाहता हु की बुकिंग की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 तक प्राप्त आवेदनों के लक्ष्य से अधिक होने की स्थिति में जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ई-लॉटरी से लाभार्थी का चुनाव किया जाएगा। जिसमे चयन होने बाद किसानों को मेसेज के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी। संदेश में निर्धारित अवधि में यंत्र क्रय कर बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जनपद के उप-कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते है|

इसे भी पढ़े :-Free Boring Yojana 2024: इस योजना के तहत अपने खेत में कराएं नि:शुल्क बोरिंग, जाने कैसे पा सकते आप इसका लाभ

Leave a Comment

देखे