Pashu Kisan Credit Card yojana : सरकार की तरफ से किसानो और गरीबो केलिए सरकार ने बहूत से नई नई योजना को लांच कर रही है जिसके बात सरकार ने एक नई योजना को लांच किया है इस योजना का नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना है ,इस योजन के तहत सरकार दे रही पशु पालनो को बम्पर लोन जिसके कारण अच्छे से पशु पालन कर सकते है , सरकार का लक्ष्य है साल 2025 तक का सभी पशु को दो गुना किया जाये , और उनके लिए इस योजना को लागु किया गया है .
गरीब किसानो के पास पैसे की कमी होने के कारण वो अपने जानवरों को अच्छे से पालन पोषण नही कर पते थे जिसके कारण उनके पशु काफी बीमार हो जाते थे और बहूत से जानवरों मर भी जाते भुखमरी के कारण इस लिए सरकार ने इस नई योजना को लांच किया है जिसे पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को सरकार ने सुरुवात किया है .
सरकार की इस नई योजना का मतलब है की गरीब अपनी कृषि सम्बन्धित चीजो को दो गुना करना और खेती के साथ साथ पशु पालन को भी बढावा देना , सरकार की इस नई योजना से गरीब किसान के साथ पशु पालन वाले काफी खुस हो रहे है . यदि आप पशु पालन करते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है , और इस आर्टिकल में बताया जायेगा की इस पशु क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे , और इस योजना का कैसे लाभ उठाना है .
Table of Contents
पशु क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?
पशु क्रेडिट योजना एक एसी योजना है ,ज्सिमे सभी किसानो के साथ पशु पालन को बढावा देना है और इस नई योजना में हरियाणा की पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल के द्वारा इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी जैसे पशुओं को खरीदने के लिए लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है , जिसके कारण पशु पालन करने के लिए भुखमरी जैसे आपदा न फैले और उनके लिए अच्छे से देख भाल करे.
इस योजना में सरकार पशु पालन करने के लिए सरकार की तरफ से डेढ़ लाख रुपए से अधिक की राशि मिलेगा जिसके कारण पशु पालन के लिए 5 से ज्याद आपके पास जानवर होना चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा ,
पशु क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन कैसे करे ?
- यदि आप अपने पशु पालन करने के लिए क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा .
- बैंक में जाने के बाद आपको पशु क्रेडिट कार्ड फॉर्म को बरना होगा .
- फिर फॉर्म भरने के बाद बारीकी से चेक करे .
- चेक करने के बाद आपको बैंक में किसी अधिकारी के पास जमा कर दे .
- जमा करने के बाद अधिकारी उस फॉर्म को ऑनलाइन भरेगा ,ज्सिके बाद आपका क्रेडिट कार्ड बन जायेगा .
- क्रेडिट कार्ड बनने के बाद डाकिया लेकर आपके पास बने उस पशु पालन क्रेडिट कार्ड लेकर आएगा .
पशु क्रेडिट कार्ड योजना का क्या पत्रिता होना चाहिए .
- सरकार की इस नई योजना का आवेदन करने के लिए आपको भारत का मूल निवासी होना चाहिए .
- आपके पास करीब 5 जानवरों से अधिक होना चाहिए .
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक आयु होने चाहिए तभी आपका फॉर्म भरा जायेगा .
पशु क्रेडिट कार्ड योजना क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए
- पशु क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज होना चाहिए
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर आधार से लींक होना चाहिए ,
- आधार नंबर
- बैंक पासबुक नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
पशु क्रेडिट कार्ड से किस जानवरों पर कितना लोन राशी मिलेगा ?
- पशु क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए निम्न जानवरों को मिलेगा .
- हम आपको बता दे की सबसे पहले गायो और भैस बकड़ीयो के साथ मुर्गा पालनो को भी राशी मिलेगा .
- यदि आपके पास 5 गाय है तो आपको एक गाय पर – ₹ 40,783 रूपए मिलेगा .
- और आपके पास 5 भैस है तो आपको – ₹ 60,249 एक भैस पर मिलेगा .
- यदि आपके पास भेड़ और बकरियाँ है तो – ₹ 4,063 हजार रूपए मिलेगा आपको .
- अगर आप मुर्गी पालन कर रहे है तो आपको – ₹ 720 रूपए मिलेंगे .
पशु क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लेने पर कितना व्याज सालाना देना होगा
पशु क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लेने के लिए आपको हम बता दे की 4 प्रतिसत सालाना लोन देना होगा.
Pashu Kisan Credit Card yojana: FAQs-
Q. इस योजना में कितने पशु होना चाहिए ?
A. इस योजना में कम से कम 5 जानवरों से अधिक होना चाहिए .
Q. इस योजना का लाभ लेने के लिए कितना आयु होना चाहिए ?
A. इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ,
Q. इस योजना में कितना पैसा लोन मिलेगा ?
A. इस योजना में पशु क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए 1 से 5 लाख तक का लोन मिलेगा.
इसे भी पढ़े :-Chief Minister Rajshree Yojana 2024: इस योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 50000 रुपये, जाने कैसे करे आवेदन
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम सौरभ सिंह चौहान है और मै चंदौली उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से योजना के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करता रहूँगा जिससे आप लोग लेटेस्ट न्यूज के लिए हमसे जुड़े रहे ताकि नए -नए जानकारी आपको मिलते रहे |