Honda CBR650R: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै आपको बताने वाला हु की हौंडा ने अपनी बाइक को लेकर भारतीय बाजार में काफी बवाल मचा रही है , इस बाइक में दमदार फीचर्स के साथ खतरनाक लुक वाली बाइक है ,इसमें काफी नई टेक्नोलॉजी का यूज़ करके इस बाइक को जल्द ही मार्किट में लांच किया जायेगा , और की इस नई मॉडल की बाइक का नाम हौंडा CBR650R है , जिसमे दमदार लुक के साथ गजब का माइलेज और काफी तगड़ा फीचर्स दिया गया है।
Table of Contents
Honda
हौंडा ने इस बाइक को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा हो रही है , और इस CBR बाइक को लेकर काफी कमेंट भी कर रहे है , हौंडा ने अपनी इस CBR बाइक की नई मॉडल को नई फीचर्स के साथ अपग्रेड करके इस बाइक को मार्केट में लांच करने वाली है ,इस बाइक की शार्क लुक देखकर लोग इस बाइक के दीवाने हो गए है ,और इस बाइक लेने के लिए इंतज़ार भी केर रहे है , यदि आप दमदार और बेहतरीन स्पोर्ट बाइक को लेना चाहते है तो यह बाइक आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन रहेगा।
Honda CBR650R Features
हौंडा की इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में डिजटल डिस्प्ले देखने को मिलेगा और एलइडी लाइट के साथ स्पीडमीटर ओडोमीटर ,ट्रिपमीटर ,टैकोमीटर डिजिटल दिया गया है ,और इस बाइक में फ्रंट और रियर ब्रेक की बात करें तो फ्रंट और रियर ब्रेक में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा , और इस बाइक में टेंप्रेचर इंडिकेटर, इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम ,गियर पोजीशन सिस्टम इंडिकेटर जैसे बड़े फीचर्स देखने को मिलेगा हौंडा की इस बाइक में।
Honda CBR650R Specification
इस बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस बाइक में नई टेक्नोलॉजी का स्पेसिफिकेशन दिया गया है ,इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ आपको 6 गियर स्पीड ,और स्पोर्ट बाइक बॉडी है , एलइडी टेल लाइट के साथ मल्टी प्लेट वेट क्लच दिया गया है , और इस बाइक में फ्यूल गेज के साथ bs6-2.0 एमिशन दिया गया है और डिजिटल क्लॉक ,स्टैंड अलार्म और लौ फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है ,और सस्पेंशन के बारे में बात करे तो इस बाइक के फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक और रियर सस्पेंशन में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।
Honda CBR650R Engine
इस बाइक की इंजन की बात करे तो इस बाइक में पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा ,इस बाइक में आपको 4 सिलिंडर के साथ 4 स्ट्रोक एसआई इंजन के साथ इंजन आयल लिक्विड दिया गया है ,और इस बाइक में अधिकतम पावर 87.01 PS पर 12000 rpm का पावर जनरेट करता है , और वही पीक पावर की बात करे तो 57.5 Nm पर 8500 rpm का पीक टार्क जनरेट करता है।
Honda CBR650R Mileage
इस बाइक की माइलेज की बात करे तो इस बाइक की माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकल कर आपको देगा और इस फ्यूल टैंक की बात करे तो फ्यूल टैंक 15.4 लीटर का बड़ी टैंक देखने को मिलेगा ।
हौंडा CBR650R Price
इस बाइक की प्राइस की बात करे तो इस बाइक की प्राइस 8.89 लाख रूपए एक्स शोरूम प्राइस है.
दोस्तों बाइक से रिलेटेड ऐसी जानकारी के लिए Graphic Designer News पर जा सकते है ।
इसे भी पढ़े :- गर्दा उड़ा रही है Toyota की यह कार धाशु लुक के साथ पावरफुल इंजन, देखे प्राइस
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अंकित सिंह है और मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहे |