Bharat Mobility Expo 2024: भारत मोबिलिटी शो में मारुति टाटा हुंडई महिंद्रा मर्सिडीज समेत बहुत से कंपनियो की कार अपना जलवा दिखाएंगी

Bharat Mobility Expo 2024: हैलो दोस्तों आप लोगों मेरे नए आर्टिकल मे फिर से स्वागत है आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ Bharat Mobility Expo 2024 विथ राइड मोड स्पेशल एडीसन। जैसा की दोस्तों आप टाइटल और थमलेन से समझ ही गए होंगे की आज हम Bharat Mobility Expo 2024 भारत मोबिलिटी शो में मारुति टाटा हुंडई महिंद्रा मर्सिडीज हीरो सुजुकी समेत ये सभी कंपनियां दिखाने वाली हैं जलवा , आइए आज हम इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं, अगर आप को इसके बारे में और भी जानकारी चाहिए, तो निचे आर्टिकल में हमारे साथ पूरा बने रहिये, तो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |

इस साल भारत के सबसे बड़े ऑटो शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इसमें देश-विदेश की कई पॉपुलर कार और टू-व्हीलर कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। कार कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, किआ मोटर्स, होंडा, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, स्कोडा, फॉक्सवैगन, मर्सिडीज बेंज समेत कई और कंपनियां हैं। वहीं, टू-व्हीलर कंपनियों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, यामाहा, ऐथर एनर्जी समेत कई और छोटी-बड़ी कंपनियां हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि ये सभी क्या कुछ शो करने वाली हैं ?

Bharat Mobility Expo 2024: टाटा मोटर्स

इस साल टाटा मोटर्स के लिए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 काफी खास रहने वाला है, जहां कंपनी आई-सीएनजी पावर्ड नेक्सॉन के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस करेगी। इसके साथ ही कर्व, हैरियर समेत अन्य एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल और ऑल्ट्रोज रेसर को भी शोकेस किया जाएगा। पंच ईवी भी इस एक्सपो में दिखेगी। बाद बाकी कॉमर्शियल वीइकल्स की अच्छी-खासी रेंज दिखने वाली है। जो की आप लोगों को बहुत अच्छा दिखने में लगती है |

Bharat Mobility Expo 2024: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड

इस साल हुंडई मोटर इंडिया इस मोबिलिटी शो में नई नेक्सो को शोकेस करेगी। इसके साथ ही Mobility for All के तहत हुंडई IONIQ 5, नई CRETA, TUCSON, VERNA के साथ ही Smart sense ADAS and हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वीइकल्स को शोकेस करेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

इस साल महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर बेस्ड आगामी इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस करेगी। इसके साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट को भी देश और विदेश के सामने पेश किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी

इस साल मारुति सुजुकी इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट और डिजायर के साथ ही ईवीएक्स को भी शोकेस कर सकती है। बाद बाकी कंपनी कंप्रेस्ड बायोमिथेन गैस से चलने वाली ब्रेजा एसयूवी को भी शोकेस करेगी। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी अपनी कुछ सीएनजी कारों को भी दिखा सकती है।

टोयोटा, होंडा, स्कोडा और फॉक्सवैगन कंपनियां भी

इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टोयोटा अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही कुछ हाइब्रिड मॉडल भी शोकेस कर सकती है। स्कोडा अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी इनियाक को शोकेस करेगी। होंडा और फॉक्सवैगन भी अपनी आगामी कारों को दिखाने वाली है।

इन टू-व्हीलर कंपनियों का भी दिखेगा दबदबा

इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में हीरो मोटोकॉर्प के वीडा ब्रैंड के कई अपकमिंग प्रोडक्ट्स शोकेस किए जाएंगे, जिनमें इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक भी है। सुजुकी, यामाहा, होंडा, ऐथर एनर्जी, जॉय समेत कई और बड़ी कंपनियां और छोटी कंपनियां इस एक्सपो में अपने नए और पॉपुलर प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने पेश कर रही है।

इसे भी पढ़े :-एक बार फिर से मात्र 17 हजार रुपये में घर लाएं Yamaha MT-15, दमदार इंजन के साथ देखें कमाल के फीचर्स माइलेज

Leave a Comment

देखे