Ather Rizta: हेल्लो दोस्तों आज के हमारे नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै बात करने वाला हु कि एक ऐसी स्कूटर के बारे में जो आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है अगर आप अपने फैमिली के लिए स्कूटर लेने की सोच रहे है तो यह आपको बहुत ही जादा पसंद आने वाला है इसके बारे में और जानकारी के लिए निचे लिखे आर्टिकल को पढ़े –
Table of Contents
Ather Rizta
मै आपको बता देना चाहता हु की येथर रिजता दुनिया का पहला फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत के साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मानी जा रही है जिसे लोग बहुत जादा पसंद कर रहे है| और मार्केट में बहुत जादा पसंद किये जाने वाला स्कूटर बना है भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में येथर कंपनी बहुत ही जादा लोकप्रिय है कंपनी ने अपनी 450X और 450 Plus स्कूटरों के साथ बाजार में धूम मचा रही है| और अब येथर इलेक्ट्रिक स्कूटर एक नए Ather Rizta को मार्केट में लांच करने की तयारी कर रही है |
येथर रिजता इंजन
जैसा की मै आप लोगो को बता दू की Ather Rizta में Ather Energy का कार्बन 2.9kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 72V, 60A का इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। यह मोटर 6000W की पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Ather Rizta की टॉप स्पीड की बात करे तो हमें इसमे 90 kmphतक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है| और मै आपको यह बता दू की इसको एक बार चार्ज करने पर 140 km तक चल सकता है।जो की बाकि स्कूटर से काफी अच्छा मायलेज देती है |
येथर रिजता डिजाइन
जैसा की मै आपलोगों को बता दू की अगर हम इसके डिजाइन की बात करे तो इसमें एक बड़ा ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और फॉग लैंप दिए गए हैं। और इसके साइड प्रोफाइल में एक स्पोर्टी लुक है। इसमें बड़े साइड स्कर्ट और 14-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।जो इसके रियर लुक भी काफी आकर्षक बनाते है। इसमें एलईडी टेललैंप और एक बड़ा टेलगेट भी दिया गया है जो इसके लुक को काफी सुन्दर बनाते है |
येथर रिजता कीमत
अगर हम Ather Rizta स्कूटर के कीमत की बात करे तो यह हमें मार्केट में की शुरुआती कीमत ₹1.30 लाख (एक्स-शोरूम) देखने को मिल सकता है |
भारतीय बाजार में Ather Rizta स्कूटर आने की संभावना
जैसा मै आप लोगो को बता दू की भारतीय मार्केट में येथर रिजता स्कूटर के आने की पूरी संभावना रखता है यह स्कूटर अपने एडवांस फीचर्स, किफायती कीमत और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ भारतीय ग्राहकों की सारी जरूरतों को पूरा करता है |
Ather Energy ने अपने पिछले स्कूटरों के साथ भारतीय बाजार में अच्छी सफलता हासिल की है। Ather 450X और 450 Plus दोनों ही स्कूटर भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय स्कूटर के रूप में बहुत लोगो ने इसको पसंद किया हैं। Ather Rizta भी इन स्कूटरों की सफलता को बहुत ही आगे बड़ा सकता है |कुल मिलाकर, Ather Rizta भारतीय बाजार में एक सफल स्कूटर बनने की पूरी संभावना रखता है।ऐसे को नये – नये स्कूटर जानकारी के लिए आप thetazanews24 पर बने रहे ।
इसे भी पढ़े :-Honda SC E के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखके OLA और ATHER जैसी कंपनियों के छुटे पसीने ,टॉप रेंज 250km !
हैलो दोस्तों ,मेरा नाम अंकित सिंह है और मै मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । मैंने अभी अपना ग्रैजवैशन BCA मे पूरा किया है और MCA मे मास्टर कर रहा हु । मैं तीन साल से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे आर्टिकल लिख रहा हु । मैं आप तक जल्दी ,सही और सटीक इनफार्मेशन पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगा और जितना हो सके आप लोगो के बीच हमेसा नए टेक्नोलॉजी पहुचते रहे |