2024 के भारत एक्सपो में TVS ने पेश की धाकड़ बाइक जिसका नाम Norton V4CR Café Racer है
TVS पहली बार इसे भारत में लाया है। ये एक प्रीमियम बाइक है
लेकिन फिलहाल tvs का इसे लॉन्च करने का प्लान नहीं है क्योंकि भारत में ऐसी खास बाइक्स के बहुत कम खरीदार हैं।
इस बाइक मे 1200cc के बड़े V4 इंजन लगे हुए है,जो 185bhp की पावर और 125Nm का टॉर्क देता हैपैदा करता है ।
इसमें Ohlins जैसे महंगे कंपनी के कंपोनेंट्स और कई एडवांस फीचर्स हैं
लुक थोड़ा हटके है, हर किसी को पसंद न आए, लेकिन सड़क पर ये जरूर सबका ध्यान खींचेगी।
V4CR Café Racer अभी भले ही लॉन्च न हो रही हो, लेकिन ये इस बात का संकेत है कि TVS भारत में प्रीमियम बाइक के बाजार में धूम मचाने वाला है।