आखिरकार श्रेनु पारिख अपने व्बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे की बनी दुल्हन ।
सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरे शेयर करते ही हुए viral , लोग दे रहे बधाई
बता दे इनकी लव स्टोरी साल 2021 में शुरु हुई थी। दोनों टीवी शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर मिले थे।
श्रेनु और अक्षय की शादी गुजराती और महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से हुए सम्पन्न ।
श्रेनु अपने शादी के मौके पर फ्लोरल डिजाइन वाले एक सुर्ख लाल और ऑरेंज कलर के गुजराती लहंगे में आई नजर। जिसमे वह प्यारी लग रही थी
वही अक्षय रेड कलर की शेरवानी में नजर आए , जिसमे वे भी काफी प्यारे लग रहे थे
बता दे शादी के एक दिन पहले हुए थी सगाई
जानिए डंकी फिल्म के लिए किस ऐक्टर को मिले कितने रुपए ?