नए साल मे, रॉयल एनफील्ड 350 बुलेट को दो नए कलर मे लॉन्च किया गया है - मिलिट्री सिल्वर रेड और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक
– ये रंग बुलेट 350 को एक स्टाइलिश और बोल्ड लुक देते हैं।
इसके साथ , इसमें सिंगल-चैनल ABS, 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 153mm रियर ड्रम ब्रेक जैसे कमाल के सुरक्षा फीचर्स दिए गए है
ये बुलेट अब चार वेरिएंट मे उपलब्ध हैं: एंट्री-लेवल, मिलिट्री सिल्वर, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड
कीमत की बात करे तो, इंट्री लेवल बुलेट की कीमत 1,73,562 रुपये है । वही ब्लैक गोल्ड वेरिएंट की कीमत 2,15,801 रुपये है
बुलेट 350 में 349cc का इंजन है जो 20.4 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क पैदा करता है
बुलेट 350 का कुल वजन 195 किलोग्राम है । और इसकी फ्यूल टंक 13 लीटर का है