हीरो ने थ्री व्हीलर्स से टू व्हीलर्स मे बदलने वाली गाड़ी लॉन्च करने जा रही है
हीरो मोटोकॉर्प ने जयपुर मे आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 मे अपने न्यू एस32 मॉडल पेश किया है
इस एस32 के डिजाइन की बात करे तो ये अब तक के सबसे बेहतरीन डिजाइन मे से एक है।
जिसमे आपको एक ही मॉडल के अंदर थ्री व्हीलर्स और टू व्हीलर्स को डिजाइन किया गया है
इलेक्ट्रिक ऑटो एण्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों अपने अलग मोटर पे काम करती है। दोनों के लिए अलग अलग बैटरी भी लगाई गई है
कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी पैक कैपासीटी,रेंज और इसके स्पीड के बारे मे अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
न ही इसके कीमत की जानकारी दी है।