अगर आप इस बसंत पंचमी पर साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट से प्रेरणा लें सकती है । उन्होंने एक हल्के पीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी है
अगर आप थोड़ा हटके लुक ढूंढ रही हैं, तो अनन्या पांडे की तरह चमकीली पीली ऑर्गेंजा साड़ी और मैचिंग सीक्विन ब्लाउज पहनें
अगर इस बसंत आप खास दिखाना चाहती है तो आप साड़ियों की रानी, माधुरी दीक्षित से इन्स्परैशन ले सकती है
अगर आप कुछ ज्यादा ही परंपरागत और शानदार लुक ढूंढ रही हैं, तो सोनम कपूर की क्रीम और पीले रंग की सिंपल लिनन साड़ी ट्राई कर सकती है
अगर साड़ी पहनने का मन ना हो तो ऐसे में, रकुल प्रीत सिंह का पीला शरारा और कुर्ती वाला लुक आपके लिए है।
अगर आप कुछ और अलग ट्राइ करना हो तो कियारा आडवाणी की तरह ट्राई करें
Kinetic Green E-Luna: एक बार फिर रोड पर चलेगी लूना, मचाएगी तबाही