दोस्तों हाल ही मे 12th Fail मूवी ott पर रिलीज हुए है जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक ही नाम की चर्चा हो रही है वो है मेधा संकर ।
बता दे की मेधा संकर ,12 fail मूवी मे श्रद्धा जोशी का किरदार अदा किया है
मेधा शंकर अपनी खूबसूरती के कारण फैंस की पहली पसंद बन चुकी है ।
यही कारण है लोग इन्हे देश का नया national crush बता रहे है ।
कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर इनकी तुलना तृप्ति दिमरी से कर रहे है। और इन्हे तृप्ति से भी ज्यादा खूबसूरत और हॉट बता रहे है ।
दोस्तों भले मेधा को पॉपुलरटी 12 फेल मूवी से मिला हो लेकिन इससे पहले ये "With You for You Always"और शादीस्थान" जैसी फिल्मों मे काम कर चुकी है
इन 8 बेहतरीन फिल्मों की वजह से मृणाल ठाकुर ने बनाया अलग पहचान